IND vs AUS: जानें कौन हैं Xavier Bartlett? जिन्होंने विराट-गिल को बनाया अपना शिकार

By Kusum | Oct 23, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी एक बार निराश किया। हालांकि, रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से दमखम दिखाया और शतकीय पारी खेली। वहीं कोहली और गिल को अपना शिकार बनाने वाले जेवियर बार्टलेट की हर तरफ चर्चा हो रही है। 


दरअसल, जेवियर बार्टलेट ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। बार्टलेट अपने करियर का महज पांचवां मैच खेल रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।  


टॉस हारकर बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाया। बता दें कि, अपने करियर का पांचवां वनडे मैच खेल रहे बार्टलेट ने गिल के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। भारत अभी इस झटके से सही से उभरा भी नहीं था कि भारत के रन मशीन विराट कोहली सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें आउट करने वाले बार्टलेट थे। इस तरह से उन्होंने एक ही ओवर में 2 अहम विकेट झटकर टीम इंडिया को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया। 


कौन हैं बार्टलेट?

बता दें कि, बार्टलेट ने अपने करियर की शुरुआत 2 फरवरी 2024 को मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की थी। उन्होंने अपने करियर में अभी तक खेले 5 वनडे मैचों की 5 पारियों में 4.15 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी पूरा किया। वहीं बार्टलेट ने अभी तक खेले 11 टी20 की 10 पारियों में 7.08 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके हैं। 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति