प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद जारी रखेंगेःसोनू सूद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020

मुंबई, 17 मई अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस नहीं जा सकने वाले प्रवासियों की दुर्दशा देखकर दुख होता है और वह उन्हें वापस भेजने के लिए सबकुछ करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार से विशेष अनुमति लेने के बाद सूद ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों के लिए और बसों का इंतजाम किया। अभिनेता ने महाराष्ट्र से कर्नाटक के गुलबर्ग जाने वाले कामगारों के लिए बसों का प्रबंध भी कराया था। सूद ने एक बयान में कहा, यह मेरे लिए एक बेहद भावनात्मक यात्रा रही है। घरों से दूर सड़कों पर चलते इन प्रवासियों को देखकर मुझे दुख होता है।

उन्होंने कहा, जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों से नहीं मिल जाता, तब तक मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। प्रबंधों के अनुरूप वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए और झारखंड तथा बिहार के लिए कई बसें रवाना हुई हैं।

इससे पहले अभिनेता ने पंजाब के डॉक्टरों के लिए 1,500 पीपीई किट दान दी थीं और मुंबई का अपना होटल स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए उपलब्ध कराया था। सूद रमजान के पवित्र महीने में भिवंडी इलाके में हजारों वंचित और प्रवासियों को खाद्य किट उपलब्ध करा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में कितना मुश्किल है 2019 वाला प्रदर्शन दोहराना, कितना काम आएगी स्प्लिट इंजीनियरिंग?

क्या है भारत और अमेरिका के बीच हुआ जेट इंजन सौदा? रक्षा सचिव ऑस्टिन ने जिसका जिक्र कर बताया क्रांतिकारी

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रंगमंच सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मगनभाई पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध कलाकारों को किया सम्मानित

ED ने अदालत में बोला झूठ, AAP का दावा- जेल में केजरीवाल को जान से मारने की हो रही साजिश