मध्य दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की पटरी पर दौड़ी महिला, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो रेल की पटरी पर एक महिला दौड़ती हुई पाई गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक यात्री ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

वीडियो में तीन सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और विपरीत दिशा में एक मेट्रो ट्रेन पटरी पर खड़ी देखी जा सकती है। एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पटरी पर दौड़ रही महिला को पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कहा कि बाद में महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान