By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है लेकिन 20 वर्षीय पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को इसकी शिकायत थाना रबूपुरा में दर्ज कराई।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दीपक उर्फ भूरा के तौर पर हुई है और उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।