Womens World Cup 2025: 1 जगह 3 दावेदार टीमें... सेमीफाइनल के लिए आसान नहीं भारत की डगर, करना होगा ये काम

By Kusum | Oct 22, 2025

साउथ अफ्रीका के हाथों पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी जिस कारण अब पाकिस्तान अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाने वाली एकमात्र टीम बन गई है। वह बांग्लादेश के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिाय, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। जबकि सेमीफाइनल के लिए अब बस एक सीट खाली है लेकिन दावेदार 3 हैं। अब टूर्नामेंट में 6 लीग मैच शेष रहते हुए अंतिम स्थान के लिए मुकाबला त्रिकोणयी हो गया है। भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में से एक टीम सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी। 


भारत ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते और 3 मैच हारे हैं। 2 जीत के साथ भारत के अंक 4 है। वहीं उसका नेट रन रेट 0.526 है। 


अगर भारत अपने बाकी दोनों मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वह दोनों में से एक मैच जीतकर भी आगे बढ़ जाएगा। बशर्ते न्यूजीलैंड एक मैच हार जाए। न्यूजीलैंड को हराने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड के इंग्लैंड को हराकर 6 अंक होने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अगर दो टीमों के अंक बराबर होते हैं तो लीग स्टेज में ज्यादा मैच जीतने वाली टीम तालिका में ऊपर होगी। अंक और जीत बराबर होने पर नेट रनरेट देखा जाएगा। नेट रनरेट भी बराबर रहा तो फिर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले का विजेता आगे बढ़ जाएगा। 


वहीं अगर न्यूजीलैंड अपने बाकी दोनों मैच भारत और इंग्लैंड के खिलाफ जीत जाता है तो उसके आठ अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। भारत के खिलाफ जीत और इंग्लैंड से हारने पर कीवी टीम को उम्मीद करनी होगी कि भारत को बांग्लादेश हरा दे। इसके अलावा उसका नेट रन रेट श्रीलंका से बेहतर होना चाहिए या उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीत पाए। पाकिस्तान को केवल श्रीलंका से भिड़ना है। 


जबकि श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान को हराना होगा। इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि भारत न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से हार जाए। इसके अलावा इंग्लैंड से न्यूजीलैंड हार जाए और उसका नेट रन रेट कीवी टीम से बेहतर हो। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त