अगर आपके पास टिकट नहीं है फिर भी कर सकते हैं ट्रेन में यात्रा, जानें रेलवे के इस नियम के बारे में

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 25, 2022

मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए समय-समय पर नियमों में थोड़े बहुत बदलाव करता रहता है। अगर आप अचानक से ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको यात्रा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं। पहले ऐसे समय के लिए बस तत्काल टिकट ही एक विकल्प होता था। लेकिन तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता। ऐसे में अब रेलवे यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा लाया है जिससे यात्री बिना रिजर्वेशन के ही यात्रा कर सकते हैं।


प्लेटफॉर्म टिकट पर सफर कर सकते हैं यात्री

अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है आपको ट्रेन से कहीं यात्रा करनी है जाना है तो आप बस प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ा सकते हैं। बहुत आसानी से आप टिकट चेकर के पास जाकर अपनी टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम रेलवे ने ही बनाया है। इसके लिए आपको प्लेटफार्म टिकट लेकर जल्दी से टीटई से संपर्क करना होगा। फिर वही आपकी गंतव्य तक की टिकट बनाएगा।


अगर ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है तो TTE रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है। लेकिन वह यात्री को यात्रा करने से नहीं रोक सकता। अगर यात्री के पास रिजर्वेशन टिकट ना हो फिर भी 250 रुपए का फाइन भर के यात्रा का किराया देकर टिकट बनवा ले।


प्लेटफॉर्म टिकट

यात्री को प्लेटफॉर्म टिकट ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाता है। इसके साथ साथ सफर करने वाले को उसी स्टेशन से किराया देना होगा जहां से उसने प्लेटफार्म टिकट लिया है। किराया लेते वक्त डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप यात्रा कर रहे होंगे।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति