काव्य रूप में पढ़ें श्रीरामचरितमानस: भाग-13

Lord Rama
विजय कुमार । Jul 28 2021 12:52PM

विभिन्न हिन्दू धर्मग्रंथों में कहा गया है कि श्रीराम का जन्म नवरात्र के अवसर पर नवदुर्गा के पाठ के समापन के पश्चात् हुआ था और उनके शरीर में मां दुर्गा की नवीं शक्ति जागृत थी। मान्यता है कि त्रेता युग में इसी दिन अयोध्या के महाराजा दशरथ की पटरानी महारानी कौशल्या ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को जन्म दिया था।

जाने से पहले मिला, सबको ये उपदेश

सास-ससुर का मानना, सभी तरह आदेश।

सभी तरह आदेश, काम घर के सब करना

दोनों घर की लाज, सदा माथे पर धरना।

कह ‘प्रशांत’ थी कठिन घड़ी, आंखों में पानी

ओझल हुई बरात, बची बस धूल निशानी।।131।।

-

रस्ते में रुकती हुई, पा स्वागत सत्कार

शुभ मुहूर्त पहुंचे सभी, अवधपुरी के द्वार।

अवधपुरी के द्वार, नगर था ऐसे सज्जित

इन्द्रलोक का वैभव भी हो जैसे लज्जित।

कह ‘प्रशांत’ सब नगर निवासी बाहर आये

चारों नवयुगलों पर इत्र-फूल बरसाये।।132।।

-

राजमहल की क्या कहें, था आनंद विभोर

सभी ओर था मच रहा, बस स्वागत का शोर।

बस स्वागत का शोर, रानियां सुध-बुध खोकर

एक झलक बहुओं की पाने को थीं आतुर।

कह ‘प्रशांत’ सब माताओं ने परछन कीन्हा

और नवल दम्पति को महलों में ले लीन्हा।।133।।

-

याचक थे जो भी वहां, दिया सभी को दान

आदर पा पुलकित हुए, साधु संत-विद्वान।

साधु संत-विद्वान, गुरु वशिष्ठ सत्कारे

विश्वामित्र आदि के भी फिर चरण पखारे।

कह ‘प्रशांत’ कुल रीति-नीति सारी अपनाई

गये शयन के लिए इस तरह चारों भाई।।134।।

-

दशरथजी के आंगना, जब से आये राम

तबसे दुनिया में बने, सबके बिगड़े काम।

सबके बिगड़े काम, ताड़का आदी मारे

हुआ यज्ञ निर्विघ्न, अहल्या को उद्धारे।

कह ‘प्रशांत’ कर धनुष भंग सीता घर लाये

बालकांड जो पढ़े-सुने, मंगल पद पाए।।135।।

-  विजय कुमार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़