सिर्फ 1 लाख रुपये देकर घर लेकर आएं नई Maruti WagonR कार, आसान EMI पर मिलेगी

new Maruti WagonR
instagram

भारत में फेस्टिवल का सीजन आ चुका है, जिसके चलते सभी कार कंपानियां नए-नए ऑफर्स और गाड़ी को लॉन्च करने में जुटी है। अगर आप भी गांडी खरीदने का मूड बना रहे हैं तो आप मारुती सुजुकी की नई Wagon R खरीद सकते हैं।

त्यौहार की शुरुआत भारत में हो चुकी है। ऐसे में कार निर्मता कंपनी की चांदी ही चांदी होने वाली है। अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुती सुजुकी की है। मारुती सुजुकी भारत के अंदर सबसे जानी-मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। दरअसल यह कंपनी एक जापानीज ऑटोमोबाइल जायंट है, सुजुकी और भारतीय कंपनी  मारुती का जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी की गाड़ी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं, इस समय भारतीय बाजारों में मारुती सुजुकी की नई Wagon R काफी लोकप्रिय है। आइए जानते हैं कार के फीचर।

शानदार डिजाइन

दरअसल, मारुती सुजुकी Wagon R टालल बॉय स्टान्स के साथ आती है, जो इस कार को एकदम अनोखा लुक देने के साथ साथ इसमें पैसेंजर के कम्फर्ट को भी बढ़ती। Wagon R में आपको बोक्सी बॉडी दी गई है, इसमें आपको इसके कॉम्पैक्ट साइज के मुकाबले अच्छी केबिन स्पेस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एक्सटेरियर में स्टाइलिश टेल लाइट और हेडलाइट देखने को मिल जाते है। ये कार छे आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है।

दमदार इंजन

गांडी की इंजन की बात करें तो मारुती सुजुकी की नई Wagon R में आपको रोबस्ट इंजन के अनेक विकल्प देखने को मिल जाता है। वहीं, इसमें 1 लीटर को पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस कार में 67 PS की पावर 5500 rpm पे और 89 Nm पीक टार्क 3500 rpm पे पैदा करता है। नई Wagon R में दूसरा इंजन का विकल्प 1.2 लीटर दिया है, जो की इस कार में 90 PS की पावर 6000  rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 4200 rpm पे पैदा करता है। इस गांडी के सीएनजी वैरिएंट में आपको 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है।

जानें कीमत

 मारुती सुजुकी की नई Wagon R हैचबैक सेगमेंट के लिए एक बढ़िया विकल्प के रुप में सामने आई है। अपनी इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पर लांच किया है। इस कार की कीमत भारत में सिर्फ 5.54 लाख रुपए एक्स शोरुम से शुरु हो जाती है, जो कि इसके टॉप वैरिएंट के लिए 7.33 लाख रुपये एक्स शोरूम तक की जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़