जल्द ही मार्केट में नजर आएगी हाइड्रोजन बाइक, टेस्टिंग हुई शुरु
पैट्रोल और बैटरी से चलने वाली वाइक तो सभी ने चलाई है। लेकिन क्या आप ने हाइड्रोजन बाइक के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो मार्केच में आपको जल्द ही हाइड्रोजन वाली बाइक देखने को मिल सकती हैं।
अभी तक तो आपने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक्स को ही चलाया होगा। हालांकि हाइड्रोजन वाली बाइक का तो बस नाम ही सुना होगा। लेकिन जल्द ही मार्केट में आपको हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक देखने को मिल जाएगी। अभी हाल ही में बजाज ऑटो ने दुनिया पहली CNG बाइक Freedom को बाजार में उतारा। हालांकि, जल्द ही सड़को पर हाइड्रोजन पावर्ड बाइक को दौड़ते हुए देख सकते हैं। बता दें कि, जापानी कंपनी कावासाकी ने इसकी टेस्टिंग शुरु कर दी है।
कावासाकी क्या है?
दरअसल, कावासाकी जल्द ही आने वाली हाइड्रोजन बाइक Kawasaki H2 SX के प्रोटोटाइफ की टेस्टिंग शुरु कर दी है। पहली बार इस बाइक को रियल वर्ल्ड मेंम टेस्ट किया जा रहा है।
बाइक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ये बाइक रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भर रही है। इसके साथ ही Kawasaki H2 में बड़ा इंजन लगाया है। बल्कि इस बाइक में 998 सीसी का इन-लाइन सुपरचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन के बारे में बताते हैं
इस बाइक में कंपनी ने कुछ मॉडिफिकेशन किए हैं, जिससे ये पेट्रोल के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ता हैं। वहीं, इसमें सिलिंडर हाइड्रोजन के लिए सिलिंडर दिया गया है। इतना ही नहीं इनमें चेचिस को इस तरह से तैयार किया गया है जिससे ये हाइड्रोजन सिलिंडर को आसानी से कैरी कर सके। वहीं, इंजन में पारंपरिक इंटरन कंबशन इंजन की ही तरह काम करता है। जो फ्यूल और एयर के मिक्सचर पर चलता है। इसके साथ ही ये बाइक पेट्रोल मॉडल की ही तरह साउंड करती है।
कावासाकी के प्रोजेक्ट लीडर ने कही ये बात
आपको बता दें कि, कावासाकी के प्रोजेक्ट लीडर, सातोकी इची का कहना है कि, "हाइड्रोजन गैसोलीन की तुलना में अधिक तेजी से जलता है, जो इसे और भी रिस्सपांसिव बनाता है"। उन्होंने आगे कहा कि, "हम अभी टेस्टिंग के शुरुआती फेज में हैं, हालांकि हम उस प्वाइंट पर पहुंच गए हैं जहां हम एक हाइड्रोजन पावर्ड बाइक की सफल टेस्टिंग कर रहे हें।"
हालांकि, कंपनी नें बाइक से जुड़ी कोई अन्य तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इसे पारंपारिक पेट्रोल बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है।