Hyundai ने भारत में लॉन्च की Creta Knight, कीमत 14.51 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है इसमें खास

Creta
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Sep 4 2024 5:10PM

क्रेटा नाइट संस्करण में काले रंग से पेंट किया गया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक फ्रंट और रियर हुंडई लोगो, लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के काले मिश्र धातु के पहिये, सामने और पीछे की स्किड प्लेटें काले रंग से रंगी गईं हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा नाइट संस्करण को भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। टॉप-स्पेक वेरिएंट 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। नाइट संस्करण मूल रूप से क्रेटा का पूर्ण-काला संस्करण है। यह 21 से अधिक बदलावों के साथ आता है। वाहन के बाहरी हिस्से में निम्नलिखित काले रंग वाले तत्व हैं। क्रेटा नाइट संस्करण के केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक थीम जारी है।

इसे भी पढ़ें: Tata Curvv: टाटा ने गजब के लुक में लॉन्च कर दी ये गाड़ी, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

क्रेटा नाइट संस्करण में काले रंग से पेंट किया गया फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक फ्रंट और रियर हुंडई लोगो, लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के काले मिश्र धातु के पहिये, सामने और पीछे की स्किड प्लेटें काले रंग से रंगी गईं हैं। इसके साथ ही इसमें काले रंग से रंगा हुआ साइड सिल गार्निश, काले रंग से रंगी हुई छत, काले रंग से रंगा हुआ सी-पिलर गार्निश, काले रंग वाले ओआरवीएम भी मौजूद है। हुंडई क्रेटा नाइट संस्करण में दो इंजन विकल्प हैं - 1.5-लीटर MPi पेट्रोल (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (116PS और 250Nm)। ट्रांसमिशन विकल्पों में 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल यूनिट के साथ 6-स्पीड एमटी और आईवीटी ऑटोमैटिक, और 1.5-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: China में EV कारों की बिक्री हुई कम! हाइब्रिड गाड़ियों की ओर बढ़ा आकर्षण

हालाँकि, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन, जो मानक क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के साथ उपलब्ध है। क्रेटा नाइट एडिशन टॉप-स्पेक S(O) और SX(O) वेरिएंट पर आधारित है। नीचे वेरिएंट-वार क्रेटा नाइट की कीमतें (एक्स-शोरूम) दी गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़