ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई ने क्रेटा फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप को पेश किया

 Creta flex fuel
प्रतिरूप फोटो
ANI

हुंडई मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के इवेंट में हुंडई क्रेटा फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइफ E0 (100% पट्रोल) से E100 (100% इथेनॉल) तक ईंधन रेंज का सपोर्ट करता है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का इवेंट चल रहा है। इस बार 3 जगहों पर ऑटो एक्सपो लगा है, जैसे कि- प्रगति मैदान, द्वारका और नोएडा। इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुंडई क्रेटा फ्लेक्स फ्यूल के कार्यशील प्रोटोटाइप को पेश किया है। मैनजमेंट निदेशक उन्सू किम और पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग द्वारा प्रदर्शित यह प्रोटोटाइप ई0 (100% पेट्रोल) से ई100 (100% इथेनॉल) तक के ईंधन का समर्थन करता है।

इथेनॉल से चलती है यह गाड़ी

 भारत मोबिविटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने बताया है कि, इथेनॉल से चलने वाले वाहन न केवल शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को कम करते हैं बल्कि बेहतर शक्ति, टॉर्क वितरण भी प्रदान करते हैं तथा सरकारी प्रोत्साहन और लचीले ईंधन की उपलब्धता के कारण स्वामित्व लागत को भी कम करते हैं।

हुंडई की क्रेटा इन विकल्पों में मौजूद थी

वर्तमान में क्रेटा पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक विकल्पों में उपलब्ध है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में, हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है

हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मोस्ट अवेटेड हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है। बता दें कि, क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 42kWh बैटरी को 99kW मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 390km की रेंज प्रदान करती है, और एक बड़ी 51.4kWh बैटरी को 126kW मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 473km की प्रभावशाली रेंज प्रदान करती है। टॉप संस्करण केवल 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़