9 सितंबर को Hyundai की दमदार SUV कार की होगी एंट्री, जानें इसके फीचर्स
हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार दमदार एसयूवी कार लेकर आ रहा है। हुंडई अल्काजार 2024 ग्राहकों के लिए शोरुम पहुंच रहे है। बता दें कि, भारतीय बाजार में 9 सितंबर 2024 को इसकी धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स। जानें हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का पावरट्रेन।
हुंडई कार निर्मता ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए 2024 अल्काजार फेसलिफ्ट को अनवील किया है। 9 सितंबर को भारतीय बाजार में हुंडई की अल्काजार 2024 लॉन्च होने जा रही है। लेकिन अभी से ही न्यू अल्काजार डीलरशिप तक पहुंचना शुरु हो गई है। वो इसे शो रुम में शो-केस कर सके। आइए जानते हैं इसके फीचर्स।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का पावरट्रेन
जल्द ही लॉन्च होने वाली हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में अपने पुराने मॉडल के समान इंजन ऑप्शन को बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा। वहीं, मानत कॉन्फिगरेशन में मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल होगा। जबकि पेट्रोल वैरिएंट 7 स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस होगा। डीजल वैरिएट 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश कर रहा है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के फीचर्स
इस गाड़ी में डुअल-स्क्रीम कॉन्फिगरेशन सिस्टम होगा, जो इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और ड्राइवर डिस्प्ले दोनों को इंटीग्रेट करता है। वहीं, अल्काजार को दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स के साथ अपने 6-सीटर मॉडल को भी पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें बढ़ी हुई कुशनिंग और एक फोल्डिंग आर्मरेस्ट शामिल है। 7 सीटर वैरिएंट में सेकंड लाइन की सीटों को मोड़ने की सुविधा होगी।
अन्य न्यूज़