Auto Expo 2025 में मारुति सुजुकी ने पेश की मोस्ट-अवेटेड पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा पेश की, 100 देशों में की जाएगी निर्यात

Maruti Suzuki
ANI

इस शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा पेश की है। बता दें कि इसमें दो बैटरी पैक 49 kWh पैक और 61kWh दिया गया है। आइए आपको एसयूवी ई-विटारा को लेकर तोशीहिरो सुजुकी ने क्या कहा।

 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की गाड़ियां खरीदी जाती है। इस शुक्रवार को ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहनी बैटरी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा शुक्रवार को पेश की। इसके साथ ही कंपनी की इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात करने की योजना है। ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा पेश करने के बाद सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप और जापान सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा।

जल्द ही गुजरात में उत्पादन शुरु होगी

 दरअसल, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की मारुति सुजुकी इंडिया में करीब 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी इस मॉडल के लिए भारत को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने की योजना भी बना रही है। सुजुकी ने कहा, ‘‘ हम आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी के गुजरात संयंत्र में ई-विटारा का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यहां से हम यूरोप और जापान सहित 100 से अधिक देशों को निर्यात करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारत में मोटर वाहन विनिर्माता अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर एक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) परिवेश का निर्माण करेगी ताकि ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि का अनुभव कराया जा सके।

ग्राहक बीईवी चुनते समय सहज महसूस करें

 सुजुकी ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि बीईवी का चुनाव करते समय ग्राहक बहुत सहज और आश्वस्त महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि ई-विटारा सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसका भारत और दुनिया के कई हिस्सों में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। सुजुकी ने कहा कि कंपनी, दुनिया भर में खासकर प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों भारत, जापान और यूरोप में बीईवी के लिए ग्राहकों की आवश्यकताओं पर व्यापक स्तर पर अध्ययन कर रही है।  तोशीहिरो सुजुकी कहा कि इस अध्ययन के आधार पर वाहन विनिर्माता का लक्ष्य तीन-चरण वाली रणनीति के माध्यम से ग्राहकों के लिए बीईवी को आकर्षक बनाना है, जिसमें अनुकूलतम प्रदर्शन के लिए बीईवी-समर्पित मंच का विकास भी शामिल है।

 भारत में ई-विटारा के विनिर्माण 2,100 करोड़ रुपये का निवेश 

 सुजुकी ने कहा कि दूसरा ग्राहकों की आवश्यकताओं के आधार पर लक्षित बाजारों के लिए सही उत्पाद विकसित करना। तीसरा मकसद कंपनी की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं का लाभ उठाना और दुनिया के लिए एक ही स्थान पर विनिर्माण को केंद्रित करना होगा। इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘हमने भारत में ई-विटारा के विनिर्माण के लिए 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिसमें एक अलग ईवी उत्पादन ‘लाइन’ भी शामिल है।’’ ई-विटारा में दो बैटरी विकल्प 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच हैं। यह एक बार चार्ज करने पर यह करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है।

Get Breaking Auto News Updates in Hindi and Car and Bike Launch News India on Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़