Auto Expo 2023: दिखने में शानदार है TATA की Harrier EV, जानें कब आएगी Market में

Harrier EV
ANI
अंकित सिंह । Jan 16 2023 7:02PM

जानकारी यह है कि इसे दो बैटरी पैक 30 किलो वाट और 24 किलो वाट के विकल्प के रूप में उतारा जाएगा। टाटा की ओर से इससे आगे से बिल्कुल नया रूप दिया गया है। वही हेडलैंप इकाइयों को फिर से रीडिजाइन किया गया है। दिखने में यह गाड़ी बेजोड़ है।

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपने इलेक्ट्रॉनिक पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है। टाटा की ओर से अपने प्रीमियम कार Harrier EV वेरिएंट ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया है। खूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लॉन्च किया। जानकारी के मुताबिक टाटा हैरियर ईवी अगले साल या 2025 के शुरुआत में भारतीय बाजार में आ सकती है। जानकारी यह है कि इसे दो बैटरी पैक 30 किलो वाट और 24 किलो वाट के विकल्प के रूप में उतारा जाएगा। टाटा की ओर से इससे आगे से बिल्कुल नया रूप दिया गया है। वही हेडलैंप इकाइयों को फिर से रीडिजाइन किया गया है। दिखने में यह गाड़ी बेजोड़ है। हालांकि इसको लेकर अभी बहुत ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने अपनी इस SUV कार से हटाया पर्दा, Hyundai Venue और Tata Nexon को मिलेगी कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 3 साल बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ है। इस ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कार की खूब धूम दिखाई दे रही है। इलेक्ट्रिक और अक्षय ऊर्जा पर संचालित परिवहन के रुझान पर चलते हुए टाटा मोटर्स ने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में लगभग 20 वाहन पेश किए। कंपनी के वाहनों में आकर्षण का केंद्र इलेक्ट्रिक कार सिएरा रही, जिसके 2025 तक बाजारों में उतरने की उम्मीद है। कंपनी की मध्यम आकार की हैरियर के इलेक्ट्रिक रूप के अगले साल बाजार में आने की उम्मीद है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मौजूदगी में अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया। पहले 500 खरीदारों के लिए इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है। इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी

एक अन्य कार कंपनी किआ इंडिया ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए अगले चार साल में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने संपूर्ण इलेक्ट्रिक कार ईवी9 पेश की। किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री व विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आंध्र प्रदेश में स्थित कंपनी का कारखाना इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश अनुसंधान, विकास, विनिर्माण और ढांचागत विकास पर करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़