केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए

8-619-crore-allocated-to-delhi-police-in-union-budget
[email protected] । Feb 2 2020 10:31AM

केंद्रीय बजट इस साल दिल्ली पुलिस के लिए भी बेहद खास रहा। दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये का बजट मिला है जो पिछले बजट की तुलना में 727 करोड़ अधिक है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले साल से 726.45 करोड़ रुपये अधिक है।वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उसे 7892.55 करोड़ रूपये मिले थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट 2020-21 में आवंटित कुल राशि में 8019.83 रुपये राजस्व श्रेणी के लिए आवंटित किए, जिनमें प्रशासनिक श्रेणी, सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ और पुनर्विकास एवं संचार नेटवर्क शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारों जरा सुन लो ! 2.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान

पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए 365.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें कार्यालय एवं आवासीय भवन परियोजनाएं शामिल हैं। निर्भया कोष के लिए 11.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़