Fashion Tips: सावन में हरे रंग की साड़ी या सूट के साथ कैरी करें ये झुमकी डिजाइंस, मिलेगा क्लासी लुक

Fashion Tips
Creative Commons licenses/GoodFon

सावन के महीने में महिलाएं अधिकतर हरे रंग की साड़ी या सूट पहनती हैं। जिनके साथ एक्सेसरीज कैरी करना बेहद जरूरी होता है। हम आपको झुमकी के लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप हरे सूट या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

हर महिला को सजना-संवरना काफी ज्यादा पसंद होता है। खासकर तीज-त्योहार के मौके पर महिलाएं श्रृंगार करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। अभी सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां हरे रंग की साड़ी और सूट पहनना पसंद करती हैं। वहीं सूट और साड़ी के साथ एक्सेसरीज कैरी करना बेहद जरूरी होता है। जिससे कि अपने लुक को परफेक्ट बनाया जा सके। इस तरह की सूट या साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट या मैचिंग के इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको झुमकी के लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप हरे सूट या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

कुंदन झुमकी डिजाइन

रॉयल और क्लासी लुक पाने के लिए आप हरे रंग की साड़ी या सूट के साथ कुंदन झुमकी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी और सूट दोनों के साथ ही काफी अच्छी लगेंगी। वहीं कुंदन झुमकी लाल साड़ी के साथ भी परफेक्ट लगती हैं। मार्केट में आपको कुंदन झुमकी के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स थोड़ी कॉस्टली हो सकते हैं, लेकिन यह आपको एलीगेंट लुक देने का काम करेंगी। इसके साथ गले में पहनना अवॉइड करें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अपनी स्किन टाइप के अनुसार लगाएं नारियल मलाई फेस मास्क, मिलेगी दमकती स्किन

मीनाकारी झुमकी इयररिंग डिजाइन

आपको बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आमतौर पर इसमें प्रकृति से जुड़े डिजाइंस होते हैं। ये डिजाइन पत्ती की शेप में है। अगर आप सूट या साड़ी के साथ लाइट वेट वाली झुमकी कैरी करना चाहती हैं, तो आपको मीनाकारी झुमकी जरूर ट्राई करना चाहिए। मार्केट में आपको इस डिजाइन के इयररिंग्स 100-200 रुपए तक में आराम से मिल जाएंगे। इसके साथ आप विंग्ड आईलाइनर, मेसी बन और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें।

चांदबाली झुमकी डिजाइन

हरी साड़ी या सूट के साथ आप चांदबाली झुमकी स्टाइल कर सकती हैं। वैसे तो यह हर फेस टाइप पर अच्छे लगते हैं। लेकिन गोल चेहरे पर चांदबाली इयररिंग्स लाजवाब लगेंगे। ऐसे में अगर आप सिंपल झुमकी के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आप चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स 100-200 रुपए तक में मिल जाएंगे।

डोम शेप झुमकी

डोम शेप झुमकी टेंपल ज्वेलरी जैसा होता है। इनमें काफी बारीक डिजाइन बनाए गए हैं। बता दें कि सिंपल सूट के साथ इस तरह की इयररिंग्स काफी अच्छी लगेंगी। वहीं अगर आप ग्रीन कलर नहीं ट्राई करना चाहती हैं, तो आप मरून कलर ट्राई कर सकती हैं। यह हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छे लगेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़