कॉफी सिर्फ तरोताजा ही नहीं करती, आपको सुंदर भी बनाती है

Coffee does not just refresh, makes you pretty
मिताली जैन । May 9 2018 3:13PM

सुंदर दिखने की चाह तो हर किसी में होती है, लेकिन अपनी इस चाह को पूरा करने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदना सिर्फ एक बेवकूफी ही है। इसके जरिए आपके हजारों रूपए यूं ही बर्बाद हो जाते हैं।

सुंदर दिखने की चाह तो हर किसी में होती है, लेकिन अपनी इस चाह को पूरा करने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदना सिर्फ एक बेवकूफी ही है। इसके जरिए आपके हजारों रूपए यूं ही बर्बाद हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो अपने घर में रखी चीजों से भी अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। ऐसी ही एक चीज है कॉफी। जो अमूमन हर घर में पाई जाती है। इसकी मदद से आप अपने सिर से लेकर पैर तक की सुंदरता को निखार सकती हैं। आईए जानें इसके बारे में-

चेहरे को दें नए आयाम

कॉफी में एंटीआक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपके चेहरे के सभी टाक्सिन को निकालने का काम करते हैं। अगर आप कॉफी से बने मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो इससे आपकी त्वचा फिर से खिल उठती है। कॉफी की मदद से फेस मास्क बनाने के लिए आप दो चम्मच कॉफी ग्राउंड में दो चम्मच कोको पाउडर, तीन चम्मच क्रीम या दही और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अब आप हल्के गर्म पानी में भिगोए हुए टावल से चेहरे को साफ करें।

डेड स्किन से छुटकारा

चेहरे पर निखार लाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि उसे समय-समय पर एक्सफोलिएट किया जाए ताकि आपकी स्किन से सारी डेड स्किन बाहर निकल जाए। इसके लिए भी कॉफी का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए तीन चम्मच कॉफी ग्राउंड में एक चम्मच जैतून, नारियल या बादाम का तेल मिक्स करें। साथ में इसमें एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर मिक्स करके चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा वाश कर लें।

बालों को मिलेगा नया जीवन

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हेल्दी व शाइनी बनें तो इसके लिए आप कॉफी की मदद लें। इसकी मदद से बनाया गया पैक आपके बालों के झड़ने की समस्या को खत्म करने के साथ-साथ बालों के विकास में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ कॉफी और पानी की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आप कॉफी को पानी में उबालें। उसके बाद जब यह हल्का गर्म रह जाए तो आप इसे बालों व स्कैल्प में लगाएं और फिर शावर कैप लगाकर करीबन आधे घंटा के लिए छोड़ दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी की मदद से बालों को साफ करें। 

डार्क सर्कल को कहें बाय-बाय

आज के समय में नींद पूरी न होने और देर रात तक काम करने के कारण अक्सर लोगों को आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं, जिसके कारण उनका चेहरा अजीब लगने लगता है। इससे निजात पाने के लिए भी आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल करने के लिए आप आई क्रीम या अंडर आई क्रीम में कॉफी के कुछ दाने मिक्स करके आंखों के नीचे अप्लाई करें। इससे जल्द ही आंखों के नीचे के काले घेरे गायब हो जाएंगे।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़