शोल्डर लेंथ हेयर्स पर बेहद अच्छे लगते हैं यह हेयरस्टाइल्स

hairstyles shoulder length hair
मिताली जैन । Jul 15 2020 7:40PM

अगर आपके हेयर्स कर्ली हैं और आपके पास इतना समय नहीं है कि आप घंटों अपने हेयर्स को स्टाइल करने में बिताएं। तो शोल्डर लेंथ कर्ली हेयर को स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बालों की साइड पार्टिंग करें पिन का इस्तेमाल करें।

अमूमन इंटरनेट पर छोटे या लंबे बालों और उनके हेयरस्टाइल्स की ही चर्चा होती है, लेकिन मिड लेंथ हेयर या यूं शोल्डर लेंथ हेयर्स के बारे में कोई बात नहीं करता। दरअसल, इस तरह के हेयर्स ना तो बेहद छोटे और ना ही लंबे बालों की श्रेणी में आते हैं। हो सकता है कि आप बालों को बहुत अधिक छोटा रखना पसंद ना करती हों, वहीं लंबे बाल अतिरिक्त केयर मांगते हैं। ऐसे में शोल्डर लेंथ हेयर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। अब सवाल यह उठता है कि शोल्डर लेंथ हेयर्स को किस तरह स्टाइल किया जाए। तो चलिए आज हम आपको हेयरस्टाइलिंग एक्सपर्ट अप्रूव्ड कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो शोल्डर लेंथ हेयर्स पर काफी अच्छे लगते हैं−

इसे भी पढ़ें: समर्स में शार्ट हेर्यस के लिए ट्राई करें यह ब्रेड्स हेयरस्टाइल

पिन का करें इस्तेमाल

हेयरस्टाइलिस्ट बताते हैं कि अगर आपके हेयर्स कर्ली हैं और आपके पास इतना समय नहीं है कि आप घंटों अपने हेयर्स को स्टाइल करने में बिताएं। तो शोल्डर लेंथ कर्ली हेयर को स्टाइल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बालों की साइड पार्टिंग करें पिन का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में कई तरह की स्टाइलिश पिन मिलती हैं, जो आपके हेयर के लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं।

स्लीक हेयर लुक

यह भी एक सिंपल लेकिन बेहतरीन हेयरस्टाइल है। अगर आप ओपन हेयर लुक रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप पहले स्टेटनर की मदद से बालों को एक स्लीक लुक दें। वहीं अगर आपके बाल नेचुरली स्टेट हैं तो ऐसे में आप ब्लो−डाई की मदद से बालों को वाल्यूम दें और फिर ब्रश की मदद से बालों को स्टेट लुक दें। बालों की लेंथ के आखिरी में आप राउंड ब्रश को बाहर की तरह घुमाते हुए कॉम्ब करें। यह आपके हेयर्स को और भी खूबसूरत लुक देगा।

हाफ बन लुक

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे शोल्डर लेंथ की लड़कियां आसानी से बना सकती हैं। हेयरस्टाइलिस्ट कहते हैं कि यह हेयरस्टाइल वेस्टर्न वियर या फिर केजुअल वियर में आपको एक चिक लुक देता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप फ्रंट से हेयर लेते हुए उसे पीछे ले जाएं। इसके बाद आप उसे पोनीटेल लुक दें। आखिरी में पोनीटेल से बन बनाएं।

इसे भी पढ़ें: बेकिंग सोडा का ऐसे करेंगी इस्तेमाल तो हो जाएगी डैंड्रफ की छुट्टी

बैंग्स लुक

अगर आप अपने हेयर्स की मदद से अपना लुक पूरी तरह बदलना चाहती हैं तो बैंग्स लुक बनाकर देखें। आप अपने हेयर्स से भी बैंग लुक क्रिएट कर सकती हैं या फिर मार्केट में भी अलग से बैंग्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है। हेयरस्टाइलिस्ट बताते हैं कि बैंग्स आपके माथे को छोटा और फेस को स्लिम दिखाते हैं। ऐसे में एक यूनिक लुक के लिए आप बैंग्स लुक जरूर क्रिएट करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़