तेल जरूर लगाएं, जानिये कैसे, कब, कहां और कितना लगाएं

hair-oil-for-healthy-hair
मिताली जैन । Aug 23 2018 2:49PM

जब भी हेयर ऑयलिंग की बात होती है तो सिर्फ और सिर्फ इसके फायदे ही दिमाग में आते हैं। यह सत्य है कि बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए ऑयलिंग करना आवश्यक है। लेकिन कभी−कभी यही ऑयलिंग आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।

जब भी हेयर ऑयलिंग की बात होती है तो सिर्फ और सिर्फ इसके फायदे ही दिमाग में आते हैं। यह सत्य है कि बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए ऑयलिंग करना आवश्यक है। लेकिन कभी−कभी यही ऑयलिंग आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। जी हां, ऑयलिंग के दौरान की गई कुछ गलतियां आपके बालों पर भारी पड़ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

आवश्यकता से अधिक देर तक छोड़ना

ऑयलिंग का सही समय हेयर वॉश से दो घंटे पहले का होता है। लेकिन कुछ लोग रात में ही बालों में तेल लगाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही अपनी आदत बदल दीजिए। दरअसल, जब आप जरूरत से ज्यादा देर तक ऑयल बालों में छोड़ते हैं तो इससे सिर में नमी कुछ ज्यादा ही हो जाती है और इस नमी के कारण कभी−कभी फुंसी व दाने भी हो जाते हैं।

सही मात्रा में लगाना

ऑयलिंग भले ही बालों को मजबूती प्रदान करती है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि एक बार में ही बहुत सारा तेल बालों में थोप लिया जाए। ऐसा करने से बालों व स्कैल्प में काफी मात्रा में नमी हो जाती है और सिर की कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

तरीका हो सही

ऑयलिंग करने का तरीका भी आपके बालों को प्रभावित करता है। मसलन, हेयर ऑयलिंग करने से पहले तेल को हल्का गर्म करना चाहिए ताकि तेल स्कैल्प के भीतर तक पहुंचकर पर्याप्त पोषण दें। साथ ही ऑयलिंग से पहले बालों को कॉम्ब भी करना चाहिए अन्यथा मसाज करने के दौरान बाल ज्यादा उलझकर टूटने लगते हैं।

बचें इन गलतियों से 

अगर आप वास्तव में चाहते हैं कि हेयर ऑयलिंग आपके बालों को नुकसान न पहुंचाए तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ गलतियों से बचें। जैसे ऑयलिंग के बाद बालों को कस कर नहीं बांधना चाहिए। इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और बाद में हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है।

वहीं हेयर ऑयलिंग का चुनाव करते समय हेयर टाइप पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। जिन लोगों के बाल रूखे व फ्रिजी हैं, उन्हें आर्गन ऑयल का प्रयोग करना चाहिए। वहीं डैंड्रफ के लिए बादाम का तेल उचित माना जाता है। अगर आपको अपने हेयर टाइप का पता नहीं है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। यह हर तरह के हेयर टाइप के लिए उचित माना गया है।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़