गर्मियों के लिए ये रहे कुछ आसान हेयरस्टाइल्स, आजमा कर देखें

Here are some easy hairstyles for the summer
मिताली जैन । Jun 11 2018 4:23PM

इस मौसम में चाहत होती है कि वह ऐसा हेयरस्टाइल चुनें, जिसे बनाना तो आसान हो, साथ ही वह काफी स्टाइलिश भी लगे और इन सबसे बढ़कर वह गर्मी को आसानी से मात दे सकें।

गर्मी के मौसम में अक्सर लड़कियां खुले बाल रखना कम पसंद करती हैं। इस मौसम में उनकी चाहत होती है कि वह ऐसा हेयरस्टाइल चुनें, जिसे बनाना तो आसान हो, साथ ही वह काफी स्टाइलिश भी लगे और इन सबसे बढ़कर वह गर्मी को आसानी से मात दे सकें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप गर्मी के सीजन में आसानी से ट्राई कर सकती हैं और पा सकती हैं एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक-

हाई बन

हाई बन आपको एक यूनिक लुक देता है। इसकी खासियत यह है कि अगर आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई करती हैं तो आपको बिल्कुल भी गर्मी नहीं लगेगी। हाई बन बनाने के लिए आप पहले अपने बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद थोड़ा ऊपर एक सिंपल बन बनाएं। आप इसे बनाते समय रबर का इस्तेमाल करें। अगर गर्मी के कारण आपके बाल थोड़े ऑयली हो गए हैं तो भी आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

साइड ब्रेड 

अगर आप कॉलेज गोइंग हैं तो आप साइड ब्रेड की मदद से एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं। अगर आपके बाल पतले और कमजोर हैं तो भी यह आपके बालों को वाल्यूम देने का काम करेगा। साइड ब्रेड बनाने के लिए आप सबसे पहले कंघी की मदद से बालों को सुलझाएं ताकि आपको ब्रेड बनाने में किसी तरह की दिक्कत न आए। इसके बाद आप सारे बालों को गर्दन की एक तरफ ले जाएं। इसके बाद आप नेचुरल तरह से बालों की चोटी बनाएं। अब आप चोटी को हल्का ढीला करें। इससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा।

हाई पोनीटेल

पोनीटेल स्टाइल तो आपने कई बार बनाया होगा। लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो हाई पोनीटेल बनाकर देखें। इसे बनाना भी उतना ही आसान है। इसके लिए आप पहले अपने सारे बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप सारे बालों को हाथ से ऊपर की ओर उठाएं। याद रहे कि आपको बाल अपने सिर के ऊपर तक लाने हैं, पीछे की तरफ नहीं। तभी आपको हाई पोनीटेल लुक मिलेगा। इसके बाद आप रबर बैंड की मदद से बालों को बांधें। इस तरह आपका हेयरस्टाइल कंप्लीट होगा। 

साइड ब्रेड विद मेसी बन

अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है और आप ऐसा हेयरस्टाइल पाना चाहते हैं तो आपको गर्मी से निजात दिलाने में मदद करे और अच्छा भी लगे तो आप साइड ब्रेड विद मेसी बन बनाएं। इसे बनाने के लिए आप पहले साइड ब्रेड बनाएं। इसके बाद आप उसी को घुमाकर बन बनाएं। इसे पिन्स की मदद से फिक्स करें। आपका हेयरस्टाइल तैयार है।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़