चेहरे पर हमेशा जवानी चाहते हैं तो तुरंत करें यह उपाय

If you want to always have youth on your face then immediately take this remedy
मिताली जैन । May 11 2018 4:49PM

आमतौर पर लोग चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को बनाए रखने के लिए क्लीजिंग व फेस मास्क लगाने से लेकर एक्सफोलिएट व नाइट क्रीम आदि का सहारा लेते हैं। तो चलिए जानते हैं स्टीमिंग से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में-

लंबे समय तक जवां व हमेशा फ्रेश बने रहने के लिए यह बेहद आवश्यक है कि चेहरे की अतिरिक्त देखभाल की जाए। आमतौर पर लोग चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को बनाए रखने के लिए क्लीजिंग व फेस मास्क लगाने से लेकर एक्सफोलिएट व नाइट क्रीम आदि का सहारा लेते हैं। लेकिन वास्तव में इन सबके अतिरिक्त स्टीमिंग भी चेहरे के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है। तो चलिए जानते हैं स्टीमिंग से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में-

स्किन की सफाई का प्रभावी रूप

जब आप गर्म पानी से चेहरे को स्टीम देते हैं तो इससे आपके चेहरे पर पसीना आने लगता है और जब चेहरे से पसीना बहने लगता है तो इस तरह आपकी स्किन से सभी तरह की गंदगी, डेड स्किन सेल्स व अन्य हर तरह की अशुद्धता भी बाहर निकल जाती है। इससे आपकी त्वचा की भीतर से सफाई होती है और वह एकदम खिली-खिली नजर आती है। 

बढ़ता है ब्लड सर्कुलेशन 

जब आप अपने चेहरे को भाप देते हैं तो इससे चेहरे का तापमान बढ़ने लगता है और तापमान बढ़ने के कारण आपका शरीर थर्मोरगुलटिंग प्रतिक्रिया को सक्रिय करता है। जिसके कारण आपके चेहरे पर ब्लड सकुलेशन बेहतर होता है तथा उसे ऑक्सीजन की सप्लाई भी अच्छी होती है। ऐसे में डल चेहरे में नई जान आ जाती है और आपका चेहरा चमकने लगता है।

बनाए रखे जवां-जवां

अगर आप चाहते हैं कि आप बढ़ती उम्र के निशानों को खुद से दूर रखें तो इसके लिए आप फेस स्टीमिंग तकनीक इस्तेमाल करें। दरअसल, स्टीमिंग आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को निकाल कर नई सेल्स का निर्माण करता है। जिसके कारण आपकी स्किन काफी यंग नजर आती है और आप अपनी उम्र से काफी कम उम्र के नजर आते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फेस स्टीमिंग आपके चेहरे को काफी लाभ पहुंचाती है लेकिन इसेक दौरान आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। मसलन, जब आप फेस स्टीम करें तो सिर्फ दस मिनट तक ही स्टीम लें। इसके अतिरिक्त स्टीमिंग के तुरंत बाद चेहरे को किसी क्लीजंर की मदद से साफ करें। इससे आपकी स्किन एकदम साफ हो जाएगी।

वहीं जिन लोगों की त्वचा शुष्क, एग्जिमा या संवदेनशील है, उन्हें भी फेस स्टीमिंग तकनीक नहीं अपनानी चाहिए। यह उनके चेहरे को सूट नहीं करती।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़