यदि रुखी है आपकी त्वचा तो लगाएं ये होममेड फेस पैक

If your skin is so sticky then apply these skin face

हर किसी की आस होती है कि उसकी त्वचा नेचुरली रूप से खूबसूरत दिखे और इसके लिए लोग पार्लर जाकर कई तरह के टीटमेंट भी करवाते हैं, लेकिन वास्तव में आपको वह परिणाम प्राप्त नहीं होते, जिनकी आपको चाहत होती है।

हर किसी की आस होती है कि उसकी त्वचा नेचुरली रूप से खूबसूरत दिखे और इसके लिए लोग पार्लर जाकर कई तरह के टीटमेंट भी करवाते हैं, लेकिन वास्तव में आपको वह परिणाम प्राप्त नहीं होते, जिनकी आपको चाहत होती है। खासतौर से, सर्दी के मौसम में जब पहले से स्किन रूखी होने लगती है तो डाई स्किन के लोगों के लिए तो यह मौसम काफी तकलीफदेह हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ होममेड फेस पैक्स बताते हैं, जिन्हें लगाकर आप सर्दी के मौसम में अपनी डाई स्किन को तो नमी प्रदान कर ही सकते हैं, साथ ही इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है−

पपीते का प्रयोग

सर्दी के मौसम में पपीते की मदद से एक बेहतरीन फेस पैक बनाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको पपीते के पल्प के साथ−साथ ओटमील, नींबू का रस और एग व्हाइट की भी आवश्यकता पडेगी। इसे बनाने के लिए आप इन सभी चीजों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और उसे अपने चेहरे के साथ−साथ गर्दन और हाथों पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए यूं ही छोड दें। बाद में आप इसे पानी की मदद से साफ कर लें। इससे आपको एक ग्लोइंग स्किन प्राप्त होगी।

गाजर और शहद

ठंड मे मौसम में गाजर की मदद से फेस पैक बनाना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस पैक में शहद और गाजर मिलकर एक सुपर हाइडेटिड पैक बन जाता है। इसके लिए आप दो चम्मच गाजर के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और अपनी स्किन पर लगाकर करीबन 15 मिनट तक मसाज करें। बाद में इसे दस मिनट के लिए यूं ही छोड दें और फिर अपने चेहरे को धो दें।

केला और दूध

केले को लोग पावरहाउस के नाम से जानते हैं, लेकिन इसकी मदद से बनाए गए फेस पैक से आपको नमी और पोषण दोनों ही प्राप्त होते हैं। ठंड के मौसम में इससे बेहतर फेस पैक हो ही नहीं सकता। इसे बनाने के लिए आप मैश्ड बनाना में थोडा सा दूध डालकर एक थिक पेस्ट बनाएं और अपनी स्किन पर लगाएं। करीबन 20 मिनट लगाने के बाद आप अपना चेहरा धो दें। यह पैक खासतौर से रूखी त्वचा के लिए है। अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो आप दूध के स्थान पर गुलाबजल का प्रयोग करें।

ओटमील और मिल्क

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच ओटमील को एक चम्मच दूध में सोक करके रखे। बाद में इसे सर्कुलर मोशन में अपनी स्किन में लगाते हुए 15 मिनट के लिए यूं ही छोड दें। यह फेस पैक एक स्क्रब की तरह भी काम करता है। 

केला और नारियल तेल

आप केले को मैश करके उसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं और अपने चेहरे पर करीबन आधा घंटा लगा रहने दें। इसके बाद आप केले और नारियल तेल के इस फेस पैक को साफ कर लें। यह फेस पैक डाई स्किन के लिए काफी अच्छा रहता है। 

- वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़