इन बेहद आसान तरीकों से पुरानी चूड़ियों का करें इस्तेमाल

know-the-reuse-of-old-bangles-in-hindi
मिताली जैन । May 27 2019 11:20AM

अगर आपके पास भी ऐसी कुछ चूडि़यां हैं जो पुरानी हो गई हैं तो आप उनका दोबारा बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।

चूडि़यां तो हर विवाहित भारतीय महिला का एक अहम् श्रृंगार है। हर विवाहित महिला की डेसिंग टेबल में आपको चूडि़यां देखने को मिल जाएंगी। लेकिन बार−बार इस्तेमाल के कारण कुछ समय बाद चूडि़यां पुरानी व बेकार हो जाती हैं। ऐसे में महिलाएं या तो उसे बाहर कर देती हैं या फिर वह पुरानी चूडि़यां एक जगह रखी रहती हैं। अगर आपके पास भी ऐसी कुछ चूडि़यां हैं जो पुरानी हो गई हैं तो आप उनका दोबारा बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ें: चालीस की उम्र के बाद ऐसी हो सकती है आपकी स्टाइलिंग

बन जाएं नई

पुरानी चूडि़यों को अगर आप दोबारा पहनना चाहती हैं तो आप उसे एक नया आकार दे सकती हैं। मसलन, पुरानी चूडि़यों से ही बेहद सुंदर बैंगल्स बनाए जा सकते हैं, जिन्हें आप किसी भी सूट, साड़ी यहां तक कि वेस्टर्न डेसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप तीन−चार चूडि़यों को ग्लू की मदद से एक के उपर एक रखकर चिपकाती जाएं। उसके बाद किसी कलरफुल धागे से चूडि़यों को कवर करें। अंत में ग्लिटर या किसी डेकोरेटिव चीज से बैंगल को सजाएं। अब आप अपने घर पर बना हुआ यह बैंगल आसानी से पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अंगूर को कीजिए ब्यूटी केयर में शामिल, फिर देखें कमाल

पिन स्टैंड

घर में महिलाओं की छोटी−छोटी चीजें जैसे पिन्स, बटन या सिक्के आदि खो जाते हैं तो क्यों न पुरानी चूडि़यों की मदद से एक बेहतरीन स्टैंड बनाया जाएं। इसके लिए पहले आप छह से आठ चूडि़यों को एक के उपर एक रखकर चिपका लेंं। इसी तरह आठ−आठ के सेट में कुल तीन चूडि़यों का सेट तैयार करें। अब आप चूड़ी की साइज का गत्ते का कार्डबोर्ड काटें। इसी तरह तीन कार्डबोर्ड गोलाकार आकार में काटकर तैयार करें। अब एक−एक चूड़ी के सेट के उपर आप किसी उनी गोले से पूरी तरह लपेंटे और उसके अंत में अच्छी तरह चिपका दें। अगर आप इसे अधिक कलरफुल बनाना चाहते हैं तो अलग−अलग रंग के उन का इस्तेमाल करें। अब आप ग्लू की मदद से तीनों कार्डबोर्ड को चूडि़यों के एक ओर चिपकाएं। अब दो पेन लें और उसे भी उन से लपेट लें। अब आप पेन की बराबर दूरी पर ग्लू लगाकर तीनों चूडि़यों के सेट को चिपकाएं। अब दूसरी तरफ से भी ऐसा ही करें। आपका पिनस्टैंड बनकर तैयार हैं। आप इसमें अपनी छोटी−छोटी चीज हेयर पिन, सेफटी पिन, चाबी, बटन आदि सिक्के आसानी से रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में निखरी त्वचा के लिए डायट में शामिल करें यह चीज़ें

बनाएं वॉल पीस

चूडि़यों के साथ आप स्टोन, धागे व अन्य डेकोरेटिव पीस का इस्तेमाल करके कई तरह के डेकोरेटिव आइटम्स तैयार कर सकते हैं। जिन्हें घर के दरवाजों से लेकर अलग−अलग दीवारों पर लटकाया जा सकता है। यह देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और बनाने में भी बेहद आसान होते हैं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़