मार्केट में तो कई हैं नाइट क्रीम, पर इसे आप घर पर भी बना सकती हैं

make night cream at home
मिताली जैन । May 28 2018 3:54PM

आज के व्यस्त जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी स्किन की अतिरिक्त देखभाल कर सके। ऐसे में आपकी स्किन काफी डल और बेजान हो जाती है। अब समय आ गया है कि आप अपनी स्किन पर गौर करें।

आज के व्यस्त जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी स्किन की अतिरिक्त देखभाल कर सके। ऐसे में आपकी स्किन काफी डल और बेजान हो जाती है। अब समय आ गया है कि आप अपनी स्किन पर गौर करें। इसके लिए रात का समय काफी अच्छा माना जाता है। इस दौरान आपकी स्किन को रिजुविनेट होने का मौका मिलता है। यूं तो स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में कई तरह की नाइट क्रीम अवेलेबल हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी कुछ बेहतरीन नाइट क्रीम तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड नाइट क्रीम बनाने की विधि के बारे में-

ग्लिसरीन क्रीम

आपकी स्किन की सेहत का ख्याल रखने के लिए आप ग्लिसरीन का सहारा ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक डबल बॉयलर लें। अब इसमें नारियल और बादाम तेल डालकर गर्म करें ताकि यह अच्छी तरह आपस में मिक्स हो जाएं। अब इसमें आंच से उतारकर इसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं। आपकी नाइट क्रीम तैयार है। आप इस क्रीम को किसी कंटेनर में भरकर रखें और हर रात सोने से पहले अप्लाई करें।

ऑलिव ऑयल क्रीम

अगर आप स्किन रूखी और डल है तो आप इस क्रीम को तैयार करें। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच कोको बटर, एक चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल और एक चम्मच नारियल तेल को मिलाकर बॉयलर में डालें और गर्म करने के लिए रख दें। इसे तब तक गर्म करें, जब यह सारे पदार्थ अच्छी तरह आपस में मिक्स न हो जाएं। इसके बाद आप गैस बंद करें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब आप इसे कंटेनर में भरकर रखें। यह आपकी रूखी स्किन को नमी तो प्रदान करता है ही, साथ ही यह झुर्रियों के लिए भी एक बेहतरीन क्रीम साबित होती है। 

ऐलोवेरा नाइट क्रीम

एलोवेरा की सूदिंग प्रॉपर्टीज के कारण इसे गर्मियों के लिए बेस्ट क्रीम माना जाता है। साथ ही यह नाइट क्रीम आपको कील-मुंहासों से राहत दिलाकर साफ्ट और यंग स्किन प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए आप एलोवेरा के पत्ते तोड़कर उसका जेल निकालें। अब उसमें लैवेंडर ऑयल मिलाएं। इसके बाद आप इसमें प्राइमरोज ऑयल मिलाएं। आपकी क्रीम तैयार है। आप इसे कंटेनर में रखें और हर रात सोने से पहले इस्तेमाल करें।

मिल्क क्रीम

अगर आप दूध जैसी निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो आप मिल्क क्रीम तैयार करें। यह एक बेहतरीन क्लींजर भी साबित होता है। इसे बनाने के लिए आप एक टेबलस्पून मिल्क क्रीम में एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच ग्लिसरीन अच्छी तरह तब तक मिलाएं, जब यह एकदम स्मूद न हो जाए। अब आप इसे कंटेनर में भरकर रखें।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़