प्राकृतिक खूबसूरती बरकरार रखने के लिए मेकअप हटना जरूरी

necessary to remove makeup
मिताली जैन । Jun 28 2018 1:13PM

खूबसूरत दिखने के लिए जिस तरह महिलाएं मेकअप करती हैं, ठीक उसी तरह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप मेकअप को रिमूव करें। आपने अक्सर लोगों से यह कहते हुए तो सुना है कि हर रात सोने से पहले मेकअप रिमूव करना आवश्यक है।

खूबसूरत दिखने के लिए जिस तरह महिलाएं मेकअप करती हैं, ठीक उसी तरह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप मेकअप को रिमूव करें। आपने अक्सर लोगों से यह कहते हुए तो सुना है कि हर रात सोने से पहले मेकअप रिमूव करना आवश्यक है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप रिमूव करने के क्या फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं किसलिए जरूरी है मेकअप रिमूव करना-

आई इंफेक्शन

मेकअप करते समय लड़कियां आई मेकअप पर खास ध्यान देती हैं लेकिन वास्तव में यही आई मेकअप आई इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। दरअसल, जब आप रात में मेकअप के साथ सोती हैं तो मस्कारा, आईशैडो पाउडर व अन्य आई मेकअप प्रॉडक्ट के छोटे-छोटे पार्टिकल्स आपकी आंखों में चले जाते हैं, जिसके कारण इरिटेशन व रेडनेस से लेकर आंखों में इंफेक्शन तक हो सकता है। 

होंठों का सूखापन

आजकल महिलाएं लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने होंठों पर करती हैं। इनकी खासियत यह होती है कि यह आपके होंठों पर लम्बे समय तक टिकती है। लेकिन इस तरह की लिपस्टिक आपके होंठों का नेचुरल मॉइश्चर छीन लेती है। ऐसे में अगर यह लिपस्टिक रातभर आपके होंठों पर रहती हैं तो आपको फटे होंठों, होंठों में सूखापन आदि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

होते हैं ब्लैकहेड्स और पिंपल्स

अगर आप अपने चेहरे पर ब्लैकहेड्स और पिंपल्स के कारण परेशान रहती हैं तो इसका मुख्य कारण आपके द्वारा मेकअप रिमूव न करना हो सकता है। दरअसल, जब आप मेकअप रिमूव नहीं करतीं तो इसके कारण आपकी स्किन के पोर्स क्लॉग हो जाते हैं। यही ब्लैकहेड्स और पिंपल्स का मुख्य कारण बनते हैं। इसलिए आप हर रात को सोने से पहले मेकअप को रिमूव करने के बाद किसी माइल्ड क्लींजर से स्किन को साफ करें और उसके बाद स्किन को मॉइश्चराइज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स व पिंपल्स आदि होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

एंजिंग के दिखते हैं साइन्स

हर महिला चाहती है कि वह समय की रफतार को रोक ले और उसके चेहरे से उसकी वास्तविक उम्र न झलके। लेकिन अगर आप रात को मेकअप रिमूव करके नहीं सोतीं तो समझ लीजिए कि आप खुद ही अपनी सुदंरता की दुश्मन बन गई हैं। दरअसल, जब आप मेकअप रिमूव नहीं करतीं तो आपकी स्किन को सांस लेने का मौका नहीं मिलता और आपकी स्किन रूखी हो जाती है। इसके अतिरिक्त मेकअप फ्री रेडिकल्स को आकर्षित करता है, जिसके कारण आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के साइन्स जैसे त्वचा में ढीलापन, झुर्रियां आदि देखने को मिलती हैं। इसलिए अपनी नेचुरल ब्यूटी को बनाए रखने के लिए आप हर रात मेकअप उतारकर ही सोएं। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़