अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे सस्ता और आसान उपाय

The cheapest and easiest way to remove unwanted hair
रेनू तिवारी । Feb 22 2018 11:40AM

सभी लड़कियां अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए मार्किट में मिलने वाली हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करती हैं या फिर वैक्सिंग और थ्रैडिंग का जो कि काफी असहनीय दर्द देता है।

सभी लड़कियां अपनी बॉडी पर मौजूद अनचाहे बालों से बहुत परेशान रहती हैं और इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वो मार्किट में मिलने वाली हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करती हैं या फिर वैक्सिंग और थ्रैडिंग का जो कि काफी असहनीय दर्द देता है। अनचाहे बाल सबसे ज्यादा हार्मोन की कमी के कारण के कारण होते हैं।

अगर आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं और इससे हर महीने होने वाले खर्चे और लंबे समय बाद होने वाले साइड इफेक्‍ट के रूप में ढीली त्‍वचा और झुर्रियों की समस्‍या से परेशान हैं, तो आप Dettol का यूं इस्तेमाल कर इस आसानी से मिनटों में छुटकारा पा सकती हैं। जानिए कैसे...

आपको चाहिए

- बेसन

- हल्दी

- कच्चा दूध

- Dettol

बेसन आपकी स्किन से बालों को हटाने के साथ-साथ स्किन को फेयर करता है। वहीं हल्दी भी इसमें मदद करती है और कच्चा दूध स्किन को मॉश्चराइज करता है।

ऐसे करें यूज: एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर, 3 चम्मच कच्चा दूध, 13-14 बूंदें डिटोल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

-रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़