सफेद बालों की समस्या दूर होगी, घर में बना यह तेल, बाल होंगे काले

आज के समय में ज्यादातर लोग सफेद बालों से काफी परेशान हैं। जवान से लेकर मिड एज वालों के लिए सफेद बालों की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। बालों की सफेदी धीरे-धीरे सफेद होने लगेगी कम, बस घर में बना लें यह तेल।
आजकल युवाओं से लेकर बड़ों लोगों को सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। हमारी जीवनशैली और खानपान का असर हमारे शरीर में जरुर देखने को मिलता है। कई कारण से बालों का सफेद होने की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। यदि आप भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं, तो घर में बने इस हेयर ऑयल को जरुर लगाएं। जो बालों को काला कर देगी और बालों का नेचुरल कलर लौट आएगा।
बालों को काला करने वाला हेयर ऑयल बनाने का तरीका
- 1 कप कलौंजी
- 1 कप सरसों का तेल
- पानी
कैसे बनाएं बालों को काला करने वाला तेल
- इसके लिए आप एक कप कलौंजी को किसी कांच के बर्तन में रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें।
- अगली सुबह इस पानी के साथ कलौंजी को पीसकर पेस्ट बना लें।
- फिर आप किसी लोहे की कड़ाही में ये पेस्ट और सरसों का दो कप तेल डालकर पकाएं। इसे तब तक पकाएं जब तक कि ये पककर आधा ना होने लगे। गैस की फ्लेम को बंद कर दें और ठंडा होने जाने दें।
- अब किसी मलमल के कपड़े से इसे अच्छे से छान लें और तेल को किसी कांच की शीशी में भरकर रख लें और तैयार है बालों को नेचुरली काला करने वाला तेल।
कैसे बालों पर लगाएं यह ऑयल
रात को सोने से पहले आप बालों को जड़ो और जिन जगहों पर बाल सफेद हो रहे हैं वहां हेयर ऑयल लगा लें। पूरी रात के लिए छोड़ दें फिर अगली सुबह शैंपू से बालों को धो लें। लगातार कई सप्ताह बालों में तेल लगाने से बालों का नेचुरल कलर लौट आएगा।
अन्य न्यूज़