दबंग 3 को बनाने में लगा दिये 6 साल, अब क्या दबंग 4 में भी हीरों बनेंगे सलमान खान
उन्होंने कहा कि जेम्स बांड जैसी जासूसी फिल्मों की तरह टीम हर दो वर्ष बाद दूसरे अभिनेता की तलाश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘‘दबंग अभिनेता आधारित फ्रेंचाइजी है।
मुम्बई। अरबाज खान ने कहा है कि ‘‘दबंग’’ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सुपरस्टार सलमान खान पर निर्भर है और यह अन्य नाम के साथ आगे नहीं बढ़ सकती। अरबाज ने कहा कि फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की वर्तमान में शूटिंग चल रही है जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडेय नाम के पुलिसकर्मी की अपनी भूमिका दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि जेम्स बांड जैसी जासूसी फिल्मों की तरह टीम हर दो वर्ष बाद दूसरे अभिनेता की तलाश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘‘दबंग अभिनेता आधारित फ्रेंचाइजी है।
इसे भी पढ़ें: सलमान ने दी वरुण धवन को एलोवेरा जेल लगाने की सलाह
हमें तीसरा पार्ट बनाने में सात वर्ष लगे और हमें नहीं पता कि चौथा बनाने में कितना समय लगेगा। यह एक अभिनेता पर निर्भर है जो कि सलमान खान हैं।’’ अभिनेता के अलावा फिल्म निर्माता के तौर पर फिल्म ‘‘दबंग’’ से जुड़े रहे अरबाज ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की फिल्मों की तरह नहीं है जिसमें आप एक अभिनेता के साथ दो साल तक काम करते हैं और फिर किसी और के साथ...चुलबुल पांडेय का चरित्र सदाबहार है और यह आगे बढ़ता रहेगा। जब तक हमारे पास अभिनेता हैं हम उनके साथ उम्र के लिहाज से कुछ कर सकते हैं,वह करेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: दबंग 3 के सेट पर रज्जो की एंट्री, सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक आया सामने