#MeToo अभियान ने घटना से जुड़ी शर्मिंदगी को दूर किया: काजोल

-metoo-campaign-removed-embarrassment-related-to-the-incident-says-kajol
[email protected] । Oct 10 2018 8:44AM

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में एक फिल्म के सेट पर बदसलूकी करने का आरोप लगाने के बाद भारत में ‘मी टू’ अभियान शुरू हुआ।

कोलकाता। अदाकारा काजोल ने मंगलवार को ‘मी टू’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इसने यौन शोषण के मामलों से जुड़ी शर्मिंदगी को दूर किया है। फिल्म के प्रचार के दौरान ‘मी टू’ अभियान पर किए सवाल पर काजोल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस अभियान ने घटना से जुड़े अपमान और शर्मिंदगी को दूर करने का काम किया है।’’ 

‘मी टू’ ने एक लहर चला दी है जिससे मनोरंजन और मीडिया जगत से जुड़ी अधिक से अधिक महिलाएं यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा कर रही हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात इससे जुड़ी शर्मिंदगी को दूर करना है, लोग अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां वे एक सीमा रेखा खींच सकते हैं और उनके पास मौका यह कहने का है कि ‘‘इसके बाद और नहीं’’। ’’ 

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में एक फिल्म के सेट पर बदसलूकी करने का आरोप लगाने के बाद भारत में ‘मी टू’ अभियान शुरू हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़