#MeToo: गलत करने वालों को डरना चाहिए: चित्रांगदा सिंह

-metoo-those-who-do-wrong-should-be-scared-chitrangada-singh
[email protected] । Oct 14 2018 4:03PM

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि अभियान जोरों पर है। यह खत्म नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया में घटनाओं को तवज्जो मिलती रहेगी। यह बड़ी चीज है। जो हुआ है, यह वास्तविक बदलाव है।’’

मुंबई। अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने कहा है कि यही अच्छी बात है कि मी टू आंदोलन लंबे समय तक टिकने वाला है और सिर्फ डर से ही परिवर्तन होगा और अब यह काम कर रहा है। पिछले साल अदाकारा कुशान नंदी की फिल्म ‘‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’’ से इसलिए बाहर हो गयी थीं क्योंकि फिल्म का एक अंतरंग सीन करने को लेकर वह सहज नहीं थीं। 

चिंत्रागदा ने कहा कि सबसे अच्छी चीज है कि अब लोग इस मुहिम के बारे में बात कर रहे हैं।।चित्रांगदा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उनके साथ खड़े हो रहे हैं। कह रहे हैं कि यह ठीक बर्ताव नहीं हैं। जो हो रहा है, मामी (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) ने जो किया और (निर्माता गिल्ड द्वारा) कमेटी बनी है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि अभियान जोरों पर है। यह खत्म नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया में घटनाओं को तवज्जो मिलती रहेगी। यह बड़ी चीज है। जो हुआ है, यह वास्तविक बदलाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह चलेगा वरना यह खत्म हो जाता। बहुत सारी महिलाएं उम्मीद भरी नजरों से इसे देख रही हैं...जो लोग गलत हैं उन्हें डरना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़