‘मोहेन्जो दारो’ से होगा लोकार्नो फिल्मोत्सव का समापन
फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की एक्शन-रोमांस पर आधारित आने वाली फिल्म ‘मोहेन्जो दारो’ का चयन 69वें लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की समापन फिल्म के रूप में किया गया है।
मुंबई। फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की एक्शन-रोमांस पर आधारित आने वाली फिल्म ‘मोहेन्जो दारो’ का चयन 69वें लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की समापन फिल्म के रूप में किया गया है। रितिक रोशन और नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के अभिनय वाली यह फिल्म महोत्सव के आखिरी दिन 13 अगस्त को पियाजा ग्रांड में प्रदर्शित की जाएगी। गोवारिकर की आमिर खान अभिनीत ‘लगान’ भी लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की गयी थी और यह दूसरी बार है जब निर्देशक गोवारिकर इस प्रतिष्ठित फिल्म कार्निवाल में शिरकत करेंगे।
उन्होंने एक बयान में कहा है, ‘‘दुनिया के विशाल स्क्रीन में से एक, इसी पियाजा में ‘लगान’ प्रदर्शित की गयी थी। विभिन्न देशों के 8000 से अधिक दर्शकों को फिल्म की सराहना करते हुए देखने का यह एक नायाब अनुभव था। मैं इस बार ‘मोहेन्जो दारो’ के लिए लोकार्नो की ओर देख रहा हूं।’’ फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारिकर ने किया है और यह 12 अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है।
अन्य न्यूज़