‘राज रीबूट’ का संगीत ‘गुमनाम' को श्रद्धांजलि: विक्रम भट्ट

[email protected] । Jul 6 2016 5:55PM

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ का संगीत पुरानी डरावनी फिल्मों को श्रद्धांजलि है। इस फिल्म का प्रचार करने के एक अनूठे तरीके में ‘राज रीबूट’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का थीम संगीत ‘साउंड आफ राज’ रिलीज किया।

मुंबई। फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ का संगीत पुरानी डरावनी फिल्मों को श्रद्धांजलि है। इस फिल्म का प्रचार करने के एक अनूठे तरीके में ‘राज रीबूट’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का थीम संगीत ‘साउंड आफ राज’ रिलीज किया। ‘राज रीबूट’ सुपर हिट फिल्म ‘राज’ का चौथा संस्करण है।

विक्रम भट्ट ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ यह (संगीत) ‘गुमनाम’, ‘महल’, ‘वो कौन थी’ जैसी पुरानी हिंदी फिल्मों को एक श्रद्धांजलि है। इन फिल्मों में एक खूबसूरत सिग्नेचर ट्यून हुआ करता था जो भय पैदा करता था।’’ विक्रम भट्ट निर्देशित ‘राज रीबूट’ में इमरान हाशमी, गौरव अरोड़ा और नयी अभिनेत्री कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़