बिग बॉस पर लगा कलंक! शो का कंटेस्टेंट बनने के लिए करना होगा सेक्सुअल फेवर?

a-criminal-case-has-been-filed-against-four-organisers-of-bigg-boss-telugu
रेनू तिवारी । Jul 15 2019 1:14PM

हाल ही में हुई एक घटना ने फिर एक बार मनोरंजन जगत को सवालों के कटघरें में लाकर खड़ा कर दिया है। टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस की तर्ज पर शुरू हुए ''बिग बॉस तेलुगू'' के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है।

बॉलीवुड की बाहरी चमक से हर कोई प्रभावित होता है और शायद इसी चमक को देखते हुए रोज न जानें कितने लोग मुंबई आते हैं। कुछ परिवार के आशीर्वाद के साथ आते हैं तो कुछ लोग घर से भाग कर अपने सपने पूरे करने... लेकिन जब इस दुनिया की असलियत का पता चलता है तो सपने बिखर से जाते हैं। मनोरंजन जगत जहां फेम देता वहीं सफल न होने पर गुमनामी की चादर उढ़ा देता है। यहां सफल होने के लिए काबिलियत के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए होता है। इस बहुत कुछ में सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर अपराध भी शामिल है। समय-समय पर मी़टू जैसे अभियान इज्जतदारों के चेहरे से शराफत का नकाब उतार देता है। 

इसे भी पढ़ें: मशहूर डांसर शांतनु महेश्वरी ने नच बलिए के लिए ठुकरा दिया बिग बॉस 13 का ऑफर?

हाल ही में हुई एक घटना ने फिर एक बार मनोरंजन जगत को सवालों के कटघरें में लाकर खड़ा कर दिया है। टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस की तर्ज पर शुरू हुए 'बिग बॉस तेलुगू' के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है। जल्द दी प्रसारित किया जाएगा। इसका टीजर भी लॉंच हो चुका है, ऐसे में शो से जुड़ी एक ऐसी बात सामने आयी हैं जिसने सबको चौंका कर रख दिया हैं। 

जी हां 'बिग बॉस तेलुगू' में कंटेस्टेंट की रेस में शामिल हैदराबाद की एक महिला पत्रकार स्वेता रेड्डी ने शो से जुड़े चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। इस शिकायत में महिला पत्रकार ने 'बिग बॉस तेलुगू' के मेकर्स के ऊपर सेक्सुअल फेवर की डिमांड का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या जायरा वसीम बनेंगी बिग बॉस 13 का हिस्सा? मेकर्स ने किया अप्रोच

हैदराबाद ने आई इस केस की जानकारी के अनुसार महिला पत्रकार ने शो की ऑर्गेनाइजर्स लिस्ट में शामिल 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। महिला ने कहा की मैंने सारे राउंड पार कर लिए थे। मैं आखिरी राउंड में प्रवेश करने वाली थी लेकिन आखिरी राउंड में प्रवेश करने के लिए इन ऑर्गेनाइजर्स लिस्ट में चार लोगों ने सेक्सुअल फेवर की डिमांड की। इस मामले की शिकायत महिला पत्रकार ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की धारा 354 के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

स्वेता रेड्डी तेलुगु समाचार चैनल न्यूज़ रिपब्लिक टीवी की कार्यकारी संपादक हैं, जिसका मुख्यालय बंजारा हिल्स में है। टीएनएम स्वेता से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें बिग बॉस के आयोजकों द्वारा मार्च में इस साल की शुरुआत में अपने शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया था। स्वेता का कहना है कि स्टार एमएए में शो के समन्वयक में से एक रविकांत ने उन्हें मार्च में बुलाया और उन्हें कहा कि चैनल बिग बॉस उन्हें एक प्रतियोगी के रूप में देखता है।

पत्रकार ने आगे कहा कि "मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने मुझे क्यों चुना और रविकांत ने कहा कि वे उन प्रतियोगियों की तलाश कर रहे थे जो लोकप्रिय और उग्र थे। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि मैं YouTube पर हाल ही में चल रहे सितारों में से एक था। अपने परिवार के साथ शुरुआती चर्चा के बाद, मैं शो में आने के लिए तैयार हो गई, आपको बता दें कि स्वेता फरवरी में नेता केए पॉल के साथ एक सार्वजनिक विवाद के बाद यह पत्रकार YouTube पर ट्रेंड कर रही थी।

इस मामले में बंजारा हिल्स के एसीपी के श्रीनिवास राव का कहना है कि महिला ने इस मामले की जानकारी कुछ दिनों पहले दी थी और बताया था कि 'बिग बॉस तेलुगू' के लिए मेरा सलेक्शन होने वाला है। शो के संदर्भ में बातचीत के लिए मेकर्स ने उन्हें बुलाया था वहां उनके साथ बदतमीजी की गई। इसी दौरान फाइनल के टिकट देने के नाम पर बॉस को खुश करने की डिमांड की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़