आमिर खान की युवाओं से अपील, सूखा मुक्त महाराष्ट्र के लिए करे काम

Aamir khan appeals to young people to work for drought free Maharashtra
[email protected] । Apr 20 2018 8:15PM

सुपरस्टार आमिर खान ने आज महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं नागरिकों से राज्य को सूखा मुक्त बनाने में योगदान का अनुरोध किया।

मुम्बई। सुपरस्टार आमिर खान ने आज महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं नागरिकों से राज्य को सूखा मुक्त बनाने में योगदान का अनुरोध किया। पानी फाउंडेशन के संस्थापक 53 वर्षीय अभिनेता ने पुणे में सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत की और सूखे से निबटने के लिए उनसे जलमित्र बनने एवं इस पहल से जुड़ने की अपील की। शहर के लोग जलमित्र डॉट पानी फाउंडेशन डॉट इन लिंक पर संपर्क कर एक मई को गांवों में ग्रामीणों के साथ काम करने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उस दिन महाराष्ट्र दिवस है।

आमिर ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के सभी युवाओं से महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के इस नेक कार्य से जुड़ने की अपील करना चाहूंगा। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर इसे हम महाश्रमदान के रुप में मनाएं तथा ग्रामीण शहरी विभाजन को पाटें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अबतक एक लाख से अधिक लोग जलमित्र एप्प पर पंजीकरण करवा चुके हैं और हम पूरे महाराष्ट्र से और समर्थन की आशा कर रहे हैं। मैं हर व्यक्ति से राज्य को सूखा मुक्त बनाने के लिए श्रमदान करने और इस जनांदोलन में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध करुंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़