आमिर ने ‘सुपरस्टार’ जायरा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23, 2017 4:41PM
आमिर खान ने अपनी सह-कलाकार जायरा वसीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मुंबई। आमिर खान ने अपनी सह-कलाकार जायरा वसीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जायरा 17 साल की हुई हैं। अभिनेता (52) ने अपनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की सह-कलाकार को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो जायरा।
आपको जीवन में हमेशा खुशियां मिलें। आप हमेशा एक सुपरस्टार की तरह चमके...जो आप हैं...।’’ जायरा इससे पहले फिल्म ‘दंगल’ में भी आमिर के साथ काम कर चुकी हैं। निर्देशक अद्वैत चन्दन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में एक युवती की कहानी है जो गायिका बनना चाहती है। फिल्म में आमिर संगीतकार की भूमिका में है जो उनकी गायिका बनने में मदद करते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़