जून के पहले हफ्ते में OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये Most Awaited वेब सीरीज और मूवीज

upcoming web series
instagram

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शक घर पर ही नई फिल्मों और शोज़ का आनंद ले सकते हैं। जून के पहले हफ्ते में भी दर्शकों के इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम है। इस महीने के पहले हफ्ते में कई लोकप्रिय वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने जा रहे हैं।

ओटीटी ने कुछ ही वक्त में दर्शकों के दिल में एक बहुत बड़ी जगह बना ली है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शक घर पर ही नई फिल्मों और शोज़ का आनंद ले सकते हैं। जून के पहले हफ्ते में भी दर्शकों के इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम है। इस महीने के पहले हफ्ते में कई लोकप्रिय वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने जा रहे हैं।  आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस हफ्ते आप ओटीटी पर कौन सी वेब सीरीज और फ़िल्में देख सकते हैं - 


नाइन आवर्स

इस हफ्ते डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नाइन आवर्स वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी तीन कैदियों की है जो एक एस्केप प्लान बनाते हैं। यह वेब सीरीज २ जून को हिंदी के साथ-साथ मलयालम तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।

आश्रम 

एमएक्स प्लेयर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम के पहले और दूसरे सीज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद अब आश्रम का तीसरा सीजन 3 जून को रिलीज होने वाला है। इस वेब सीरीज में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल ने शानदार अभिनय किया है।

द बॉयज 

लोकप्रिय साइ फाइ फैंटेसी वेब सीरीज द बॉयज का तीसरा सीजन जल्द ही डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगा। इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला। जिसके बाद अब ३ जून को तीसरा सीजन रिलीज किया जाएगा।


आशिकाना

ओटीटी पर इन सीरीज और फिल्मों के साथ साथ डेली शोज भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 6 जून को आशिकाना शो रिलीज होगा। जिसके बाद हर रोज शो का एक नया एपिसोड आएगा। यह शो एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गुल खान ने किया है। वहीं, जैन इबाद खान और खुशी दुबे लीड रोल में नज़र आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़