गणेश चतुर्थी की धूम को याद कर रहे हैं अभिताभ बच्चन, शेयर की लालबागचा राजा की थ्रोबैक तस्वीर

cc
रेनू तिवारी । Aug 22 2020 11:00AM

हर साल ये अगस्त का महीना अपने साथ काफी खुशियां लेकर आता था , राखी, जन्मअष्टमी, आजादी का दिन, गणेश चतुर्थी आदि कई त्यौहार सेलेब्रेट किए जाते थे। साल 2020 के आते ही सभी खुशियों पर मानो करोना वायरस ने ग्रहण लगा दिया हो।

हर साल ये अगस्त का महीना अपने साथ काफी खुशियां लेकर आता था , राखी,  जन्मअष्टमी, आजादी का दिन, गणेश चतुर्थी आदि, कई त्यौहार सेलेब्रेट किए जाते थे। साल 2020 के आते ही सभी खुशियों पर मानो करोना वायरस ने ग्रहण लगा दिया हो। दुनिया में कोरोना वायरल के आते ही सभी लोगों अपने-अपने घरों में कैद हो गये। इस समय देश में गणेश चतुर्थी के महोत्व का दिन है लेकिन कोरोना वायरस  के कारण गणेश भवगान के पंडाल हर साल की तरह नहीं सज पाएंगे। मूर्ती विसर्जन पर भी रोक लगा दी गयी है। ऐसे में गणेश चतुर्थी की धूम नहीं दिख रही। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गणपति बप्पा को याद करते गणेश पूजा की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और पुराने दिनों को याद किया है। 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म की घोषणा! लीक हुई फिल्म से जुड़ी तगड़ी डिटेल

 अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पिछले वर्षों में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान कई पंडालों में से एक की एक थ्रौबेक तस्वीर साझा की। यह मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेशोत्सव की यात्रा की तस्वीर है। तस्वीर को साझा करते हुए, अमिताभ ने  लिखा- "गणपति बप्पा मोर्या।" तस्वीरों में से एक में अमिताभ परमात्मा को आशीर्वाद मांगते हुए दिखाया गया है।

कोविद -19 महामारी के कारण, लालबागचा राजा मंडल ने फैसला किया कि वे गणेशोत्सव नहीं मनाएंगे और इसके बजाय रक्तदान शिविर लगाएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के अधिकारी ने कहा था मुंबई के लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने फैसला किया है कि वे इस बार कोविद -19 महामारी के मद्देनजर गणेशोत्सव नहीं मनाएंगे। वे भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना नहीं करेंगे और उन 11 दिनों के उत्सव के लिए सामाजिक कार्य करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़