ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और नीता लुल्ला को एकेडमी अवार्ड्स से बुलावा, मिली यह बड़ी ज़िम्मेदारी

Academy invites

आलिया भट्ट की फिल्म ‘‘गली ब्वॉय’’ को 2019 ऑस्कर पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की ओर से भेजा गया था। हालांकि इस फिल्म को पुरस्कार नहीं मिल पाया था। एएमपीएएस में शामिल होने के लिए जिन अन्य जानी-मानी भारतीय शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है।

लॉस एंजिलिस। बॉलीवुड सितारे आलिया भट, ऋतिक रोशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला उन 819 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। आलिया भट्ट की फिल्म ‘‘गली ब्वॉय’’ को 2019 ऑस्कर पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की ओर से भेजा गया था। हालांकि इस फिल्म को पुरस्कार नहीं मिल पाया था। एएमपीएएस में शामिल होने के लिए जिन अन्य जानी-मानी भारतीय शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है उनमें कास्टिंग निदेशक नंदिनी श्रीकेंत, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता निशिता जैन और अमित मधेशिया, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर विशाल आनंद और संदीप कमल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद ने अमित शाह से की सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में SIT गठित करने की मांग की

एक बयान में एकेडमी ने कहा कि आमंत्रित किए गए नए लोगों में 36 प्रतिशत लोग विभिन्न नस्ल के हैं और 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। 68 देशों के कलाकारों को सदस्यों के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जो लोग निमंत्रण स्वीकार करेंगे उनके पास 25 अप्रैल 2021 को होने वाले 93वें एकेडमी अवार्ड्स में वोट करने का अधिकार होगा। एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा, ‘‘एकेडमी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में इन प्रतिष्ठित साथियों को आमंत्रित करके प्रसन्नता हो रही है। हमने हमेशा असाधारण प्रतिभाओं को अपनाया है जो हमारे वैश्विक फिल्म समुदाय की समृद्ध विविधता को दर्शाता है।’’ दरअसल एकेडमी 2016 के जैसे विवाद से बचने के लिए मतदान में अधिक विविधता लाने पर सक्रियता से काम कर रही है ताकि 2016 जैसे विवाद से बचा जा सके जब उस ऑस्कर पुरस्कारों में ‘श्वेत’ लोगों के वर्चस्व के आरोप लगे थे। एकेडमी ने 2019 में 842 नए सदस्यों को आमंत्रित किया था जिनमें भारत की ओर से फिल्म निर्माता जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और अभिनेता अनुपम खेर शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़