कंधे की सर्जरी कराएंगे अभिनेता मनीष पॉल
अपनी फिल्म ‘बाबा बाबा ब्लैकशिप’ की शूटिंग के दौरान जून में घायल होने वाले हिन्दी फिल्म के अभिनेता मनीष पॉल यहां के एक उपनगरीय अस्पताल में कंधे की सर्जरी कराएंगे।
मुंबई। अपनी फिल्म ‘बाबा बाबा ब्लैकशिप’ की शूटिंग के दौरान जून में घायल होने वाले हिन्दी फिल्म के अभिनेता मनीष पॉल यहां के एक उपनगरीय अस्पताल में कंधे की सर्जरी कराएंगे। सूत्रों ने बताया, ‘‘मनीष पॉल को सोमवार सुबह उनका कंधा चोटिल होने पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट में भर्ती कराया गया है। ये किसी दिन होगी।’’ 34 वर्षीय अभिनेता ‘बाबा बाबा ब्लैकशिप’ के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गये थे।
सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्हें (मनीष) 15 फुट की छलांग लगानी थी और दुर्भाग्यवश वह कंधे के बल गिरे। यह जून में हुआ।’’ सर्जरी करवाने से पहले ‘झलक दिखला जा’ के मेजबान ने अपने बाकी कामों को पूरा किया। सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने (मनीष) अपने कंधे के दर्द के बावजूद पिछले सप्ताह ‘बाबा बाबा ब्लैकशिप’ और ‘झलक दिखला जा’ सहित बाकी बचे कामों को पूरा किया।''
अन्य न्यूज़