अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एनसीबी कार्यालय पहुंचीं, ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े सवालों का देंगी जवाब

Shraddha Kapoor

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की जांच टीम राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले के साथ-साथ बॉलीवुड-मादक पदार्थ के सिलसिले में उनका बयान दर्ज करेगी।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले बयान दर्ज कराने के लिये शनिवार को यहां एनसीबी के कार्यालय पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वह दोपहर के समय दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय आईं। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की जांच टीम राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले के साथ-साथ बॉलीवुड-मादक पदार्थ के सिलसिले में उनका बयान दर्ज करेगी। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान श्रद्धा का नाम सामने आया था। उन लोगों को जांच टीम पहले ही तलब कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को पूछताछ के लिए बुलाया 

श्रद्धा ने राजपूत के साथ काम किया था। राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था। इससे पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर कोलाबा में एनसीबी अतिथि गृह में बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़