अभिनेता उपेन पटेल ने कहा असफलता ने मुझे ताकत दी

Actor Upen Patel said the failure gave me strength
अनिल बेदाग । Aug 26 2017 11:23AM

उपेन पटेल के व्यक्तित्व की खूबियों को अब शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ये वही उपेन पटेल हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड में दस्तक दी थी, लेकिन कुछ कमियां ऐसी रह गईं, जिसकी वजह से उपेन लंबे समय तक टिक नहीं पाए और दर्शकों की आंखों से ओझल हो गए।

अनिल बेदाग/मुंबई। उपेन पटेल के व्यक्तित्व की खूबियों को अब शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ये वही उपेन पटेल हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड में दस्तक दी थी, लेकिन कुछ कमियां ऐसी रह गईं, जिसकी वजह से उपेन लंबे समय तक टिक नहीं पाए और दर्शकों की आंखों से ओझल हो गए। इस बार उपेन लौटे हैं तो धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ, जो फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था में नज़र आई है। दर्शकों ने उम्मीद नहीं की होगी कि नेगेटिव शेड्स में उपेन पटेल इस कदर अपना प्रभाव छोड़ेंगे कि फिल्म की नाकामयाबी के बाद जो चीज़ याद रखी जाएगी, वो होगा उपेन पटेल का अभिनय। यकीनन, उपेन पटेल एक अभूतपूर्व बदलाव के साथ लौटे हैं। 

उपेन कहते हैं कि इस बार मैंने अपने अभिनय को ईमानदारी से निभाया है और यदि आप अपने अभिनय के प्रति आस्थावान हैं, तो आपका किरदार कुछ अलग ही प्रभाव छोड़ेगा। इस बार अपनी परफॉरमेंस को मैंने अपनी भावनाओं के साथ जोड़ा था जिसका रिज़ल्ट मुझे अच्छा मिला। हर कलाकार फिल्म को लेकर चूज़ी होता है, पर मेरा मानना है कि जिस सब्जेक्ट में मुझे भरोसा हो, उसे ही मैं चूज़ करूंगा। मैं खुद को मांजने व निखारने की कोशिश कर रहा हूं। एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं अच्छी फिल्मों का ही चुनाव कर रहा हूं। मैं अच्छे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहा हूं ताकि मेरा सही रूप दर्शकों के सामने आए। उपेन कहते हैं कि अब मैं सिर्फ अपनी परफॉरमेंस और डायरेक्ट के विज़न को देख रहा हू। मैं चाहता हूं कि मेरी हर फिल्म सफल हो, लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है। हां, अभिनय मेरे कंट्रोल में है। असफलता भी सफलता का ही एक हिस्सा है जो सिखाती है कि मुझसे कहां गलती हुई। जितनी बार मैं फेल हुआ, उतना ही ताकतवर होता चला गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़