‘तुम्हारी सुलू’ में नजर आएंगी अभिनेत्री नेहा धूपिया

[email protected] । Apr 26 2017 11:37AM

अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नेहा धूपिया भी नजर आएंगी। हास्य फिल्म में ‘लगे रहो मुन्ना भाई 2’ के बाद विद्या एक बार फिर एक रेडियो जॉकी की भूमिका में होंगी।

मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नेहा धूपिया भी नजर आएंगी। हास्य फिल्म में ‘लगे रहो मुन्ना भाई 2’ के बाद विद्या एक बार फिर एक रेडियो जॉकी की भूमिका में होंगी। नेहा विद्या की बॉस की भूमिका निभाएंगी। ‘तुम्हारी सुलू’ का निर्माण टी-सीरीज और अतुल कासबेकर की इलिप्सिस इंटरटेनमेंट कर रही है। कासबेकर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी अगली फिल्म तुम्हारी सुलू में विद्या बालन की बॉस की भूमिका निभाने के लिए टीम में शामिल होने वाली खुबसूरत नेहा धूपिया को नमस्ते।’’ 

नेहा ने लिखा है, ‘‘धन्यवाद अतुल कासबेकर। इस बेहतरीन फिल्म में काम करने का बेसब्री से इंतजार है।’’ इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे। निर्देशक के रूप में त्रिवेणी की यह पहली फिल्म होगी। इससे पहले वह तीन लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़