FCC-PCI की रद्द की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने विदेशी मीडिया पर साधा निशाना

vivek Agnihotri
ANI

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने रद्द की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विदेशी मीडिया पर निशाना साधा है।अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पास यह मानने के कारण हैं कि कुछ एजेंडा संचालित अंतरराष्ट्रीय मीडिया घराने, जो वास्तव में राजनीतिक कार्यकर्ता हैं भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करने और इसकी संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं।

नयी दिल्ली।फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशी मीडिया संस्थानों द्वारा उनके और उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक अभियान चलाया गया था, जिसके कारण विदेशी संवाददाता क्लब और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी। इसके बजाय, निर्देशक अग्निहोत्री (48) ने पीसीआई से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित एक पांच सितारा होटल में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अग्निहोत्री के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के पीछे उनका उद्देश्य द कश्मीर फाइल्स के मिथकों, आरोपों और प्रभाव को खत्म करना था। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति व सच्चाई के खिलाफ यह गतिविधि एक भव्य सरकारी बंगले या जो भी यह जगह है, वहां हुई।

इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari on Trolls: इंटरव्यू में पलक तिवारी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- खुद से खुश नहीं....

यह संपत्ति उच्चतम न्यायालय के ठीक सामने है, जो न्याय का सर्वोच्च मंदिर है...मेरी फिल्म को संवाददाता सम्मेलन करने से रोका गया जिसकी शुरुआतफॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब द्वारा की गई, वह भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हुआ।” अग्निहोत्री ने कहा, उसी दिन उन्होंने भारत का प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक कैसे नीचे जा रहा है, इस पर बहुत सारी रिपोर्टें प्रकाशित कीं। इससे मुझे यह मानने का कारण मिला कि यह एक प्रचार है। वास्तव में, प्रेस की स्वतंत्रता पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस द्वारा अंकुश लगाया जाता है, कम से कम मेरे मामले में।”

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने फिल्म ‘झुंड’ को छह मई को ओटीटी पर रिलीज करने का रास्ता साफ किया

अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पास यह मानने के कारण हैं कि कुछ एजेंडा संचालित अंतरराष्ट्रीय मीडिया घराने, जो वास्तव में राजनीतिक कार्यकर्ता हैं भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करने और इसकी संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्मकार ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने शुरू में फिल्म से किनारा कर लिया था, लेकिन जब यह हिट हो गई तो वे इसके बारे में बात करने के लिए उनसे संपर्क करने लगे हैं। उन्होंने कहा, उनके (विदेशी मीडिया) पास केवल दो शब्द थे- मुस्लिम और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी। और, जो मुझे यह मानने का कारण देता है कि वे एजेंडा संचालित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़