अजय देवगन ने ‘संस ऑफ सरदार’ का पोस्टर जारी किया

[email protected] । Jul 29 2016 4:21PM

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ‘संस ऑफ सरदार’ फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। 47 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म सारागढ़ी युद्ध के योद्धाओं को एक श्रद्धांजलि होगी।

मुंबई। फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ‘संस ऑफ सरदार’ फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। 47 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म सारागढ़ी युद्ध के योद्धाओं को एक श्रद्धांजलि होगी। देवगन ने लिखा है, ‘‘संस ऑफ सरदार सारागढ़ी के योद्धाओं को मेरी श्रद्धांजलि। यह कहानी क्रोध, प्रेम, बहादुरी की है।’’

‘संस ऑफ सरदार’ में उन 21 सिखों की कहानी दिखायी गयी है जो 1897 में सारागढ़ी के युद्ध में लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए। फिल्म के बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा नहीं है। फिल्म इस साल दिवाली पर प्रदर्शित होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़