फिल्म तानाजी में मराठा कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन

इस ‘पीरियड-ड्रामा’ में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी की सेना के एक मराठा कमांडर तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे।
मुम्बई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ अब 10 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म पहले इस साल दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी। इस ‘पीरियड-ड्रामा’ में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी की सेना के एक मराठा कमांडर तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे।
Start the 2020 new year with me, as Tanhaji releases on Jan 10.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2019
इसे भी पढ़ें: इस दिन रिलीज़ होगी अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
फिल्म भारतीय इतिहास के एक ऐसे गुमनाम योद्धा की कहानी है..जिसने अपने लोगों, अपनी मिट्टी और अपने राजा के लिए लड़ाई लड़ी। निर्देशक ओम राउत की फिल्म में सैफ अली खान और काजोल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण देवगन की ‘एडीएफएल’ और भूषण कुमार की ‘टी-सीरिज’ मिलकर कर रही हैं।
