आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में अभिनेता ऐजाज खान गिरफ्तार

ajaz-khan-arrested-by-mumbai-cyber-police-for-posting-objectionable-videos
[email protected] । Jul 19 2019 8:29AM

मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ ने एक शिकायत मिलने के बाद बुधवार को आईपीसी की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया था।

मुंबई। मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को अभिनेता ऐजाज खान को कथित तौर पर सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने वाले वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ ने एक शिकायत मिलने के बाद बुधवार को आईपीसी की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया था। यह धारा धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करने से संबंधित है।

इसे भी पढ़ें: स्वदेशी जागरण मंच की मांग, टिकटॉक पर लगाया जाए प्रतिबंध

खान का विवादों से पुराना नाता है। अक्टूबर 2018 में मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा ने कथित रूप से ड्रग रखने के मामले में खान को एक होटल से गिरफ्तार किया था। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सातवें सीजन में दिख चुके खान को 2016 में एक ब्यूटीशियन को कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें और भद्दे संदेश भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

बंगाली अभिनेताओं ने ली भाजपा की शपथ, देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़