सैफ ने निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ टकराव की खबरों को कहा अफवाह

all good between saif ali khan and nikhil advani
[email protected] । Jul 31 2018 5:11PM

अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘बाजार’’ के निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर किसी तरह के विवाद से इनकार किया है।

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘बाजार’’ के निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर किसी तरह के विवाद से इनकार किया है। ऐसी खबरें थीं कि फिल्म की रिलीज में देरी से सैफ नाराज चल रहे हैं।

लेकिन अभिनेता के प्रवक्ता ने उनके और आडवाणी के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ये अफवाहें हास्यास्पद हैं। फिल्म को लेकर और वह जिस तरह से बनी हैं, सब उत्साहित हैं। ऐसी कोई बहस नहीं हुई क्योंकि निखिल आडवाणी और सैफ अली खान दोस्त हैं और इतने सालों से दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल रहा है।

’’शेयर बाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘‘बाजार’’ में सैफ एक कारोबारी की भूमिका में हैं। फिल्म में राधिका आप्टे, चित्रागंदा सिंह और नवोदित अभिनेता रोहन मेहरा भी अहम किरदारों में हैं। सैफ आखिरी बार नेटफ्लिक्स की सीरिज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आए थे। दर्शकों ने सीरिज और सैफ के अभिनय दोनों को काफी सराहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़