अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब की तारीफ की

Amitabh Bachchan praises Soha Ali Khan''s ''spine and spunk''
[email protected] । Feb 15 2018 5:53PM

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब ‘‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडेरेटली फेमस’’ पढ़ने के बाद अदाकारा की तारीफ करते हुए उन्हें एक पत्र भेजा है।

मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब ‘‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडेरेटली फेमस’’ पढ़ने के बाद अदाकारा की तारीफ करते हुए उन्हें एक पत्र भेजा है। अदाकारा ने टि्वटर पर पत्र को साझा करते हुए उत्साह बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अभिनेता का शुक्रिया अदा किया है। 

सोहा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘मेल में इसे पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। समय निकालने और मुझे लिखने के लिए सीनियर बच्चन का बहुत शुक्रिया। यह उत्साह बढ़ाने जैसा है।'' नौ जनवरी की तारीख वाले पत्र में बच्चन ने अदाकारा के लेखन क्षमता और हास्य बोध की भी सराहना की। पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब पिछले साल दिसंबर में आयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़