अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब की तारीफ की
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब ‘‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडेरेटली फेमस’’ पढ़ने के बाद अदाकारा की तारीफ करते हुए उन्हें एक पत्र भेजा है।
मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोहा अली खान की किताब ‘‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडेरेटली फेमस’’ पढ़ने के बाद अदाकारा की तारीफ करते हुए उन्हें एक पत्र भेजा है। अदाकारा ने टि्वटर पर पत्र को साझा करते हुए उत्साह बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अभिनेता का शुक्रिया अदा किया है।
So honoured to get this in the mail! Thank you so much @SrBachchan for taking the time to write this to me - it is such an encouragement!! 🙏🏼😁❤️ #theperilsofbeingmoderatelyfamous #thursdaythrills pic.twitter.com/uqLgibAmE0
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) 15 फ़रवरी 2018
सोहा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘मेल में इसे पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। समय निकालने और मुझे लिखने के लिए सीनियर बच्चन का बहुत शुक्रिया। यह उत्साह बढ़ाने जैसा है।'' नौ जनवरी की तारीख वाले पत्र में बच्चन ने अदाकारा के लेखन क्षमता और हास्य बोध की भी सराहना की। पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब पिछले साल दिसंबर में आयी थी।
अन्य न्यूज़