अमिताभ भारत के महान कलाकारों में से एक है: रिषी कपूर
अभिनेता रिषी कपूर कहा, ‘‘देश में हमारे पास जो महान कलाकार हैं, अमिताभ बच्चन उनमें से एक हैं। उन्होंने 70 के शुरुआती दशक में एक्शन का ट्रेंड बदल दिया। इस वजह से उस समय बहुत सारे अभिनेता बेरोजगार हो गए थे।’’
नयी दिल्ली। अभिनेता रिषी कपूर ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए उन्हें देश के महान कलाकारों में से एक बताया है। अभिनेता ने 70 और 80 दशक को याद करते हुए कहा कि बच्चन अपने समय में दमदार अभिनय का पर्याय थे और वह स्वयं तथा उनके अन्य सह-कलाकार मेगास्टार के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते थे। 64 वर्षीय कपूर ने कहा, ‘‘देश में हमारे पास जो महान कलाकार हैं, अमिताभ बच्चन उनमें से एक हैं। उन्होंने 70 के शुरुआती दशक में एक्शन का ट्रेंड बदल दिया। इस वजह से उस समय बहुत सारे अभिनेता बेरोजगार हो गए थे।’’
अभिनेता लेखक सुहेल सेठ के साथ बात कर रहे थे। उन्होंने बच्चन के एक्शन फिल्म के दबदबे वाले दौर में रोमांटिक छवि वाले हीरो के रूप में अपनी सफलता पर बात की।कपूर ने कहा, ‘‘मेरे अंदर काम को लेकर जुनून रहता है। मैं मानता हूं कि अभिनय के लिए जुनून ही सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है।’’ अभिनेता ने बच्चन के साथ, ‘कभी-कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कुली’ में काम किया है। कपूर अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’ के विमोचन के मौके पर आए थे।
अन्य न्यूज़