अमिताभ को अब भी सताती है फिल्म के नाकाम होने की चिंता

Amitabh still harasses concerns about failure of film
[email protected] । May 10 2018 6:35PM

अपने पांच दशकों के करिअर में बाक्स आफिस पर सफलता के तमाम कीर्तिमान रच चुके हिन्दी फिल्मों के महानायक अभिताभ बच्चन का कहना है कि अपनी फिल्म के विफल होने की चिंता उन्हें आज तक सताती है।

मुंबई। अपने पांच दशकों के करिअर में बाक्स आफिस पर सफलता के तमाम कीर्तिमान रच चुके हिन्दी फिल्मों के महानायक अभिताभ बच्चन का कहना है कि अपनी फिल्म के विफल होने की चिंता उन्हें आज तक सताती है। पचहत्तर वर्षीय अभिनेता की नयी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को ना केवल समीक्षकों से सराहना मिली है बल्कि वह व्यावसायिक रूप से भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म रिलीज से पहले उन्हें अब भी उसके नाकाम होने का डर लगता है, अमिताभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा हमेशा होता है। रिलीज से काफी पहले हम यही बात करते हैं कि क्या होगा, कितने सिनेमाघर में दिखायी जाएगी, हम क्या उम्मीद करते हैं, यह लोगों को पसंद आएगी या नहीं।’’

अभिनेता फिल्म की सफलता का जश्न मामने के लिए आयोजित किए गए एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें हमेशा चिंता सताती है। यहां तक कि इस समय भी मंच के पीछे चिंटू ( ऋषि ) और मैं बात कर रहे थे कि फिल्म ने कितने पैसे कमाएं, आने वाले दिनों में क्या होगा।’’ ‘102 नॉट आउट’ इसी नाम के एक गुजराती नाटक पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता 102 साल के व्यक्ति के किरदार में हैं जबकि ऋषि उनके 75 साल के बेटे बने हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़